Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Diwali Gift From Government: भारत सरकार ने दिया दिवाली का बड़ा तोहफा, सस्ती दाल के बाद आटा भी सस्ता मिलेगा

Diwali Gift From Government: भारत सरकार ने दिया दिवाली का बड़ा तोहफा, सस्ती दाल के बाद आटा भी सस्ता मिलेगा

नई दिल्ली : अब महंगाई को टाटा कहें और सस्ते में खरीदें भारत आटा, जिसे मोदी सरकार ने लॉन्च किया है. करोड़ों देशवासियों के लिए ये बंपर दिवाली गिफ्ट है. इस आटे को लोग करीब 27 रुपये में खरीद सकेंगे. इसे चक्की में पीसकर 10 किलो और 30 किलो की पैकिंग में बेचा जाएगा. यह […]

Advertisement
Diwali Gift From Government: भारत सरकार ने दिया दिवाली का बड़ा तोहफा, सस्ती दाल के बाद आटा भी सस्ता मिलेगा
  • November 1, 2023 10:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली : अब महंगाई को टाटा कहें और सस्ते में खरीदें भारत आटा, जिसे मोदी सरकार ने लॉन्च किया है. करोड़ों देशवासियों के लिए ये बंपर दिवाली गिफ्ट है. इस आटे को लोग करीब 27 रुपये में खरीद सकेंगे. इसे चक्की में पीसकर 10 किलो और 30 किलो की पैकिंग में बेचा जाएगा. यह सरकारी आटा भारत ब्रांड के तहत बेचा जाएगा.

इसके लिए सरकार राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ) को नोडल एजेंसी बना सकती है. बता दें कि भारत ब्रांड आटे के लिए भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) से 2.5 लाख टन गेहूं आवंटित कर रहा है.

मिलेगी महंगाई से राहत

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, भारत आटा नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NAFED), नेशनल कंज्यूमर कोऑपरेटिव फेडरेशन (NCCF), केंद्रीय भंडार और रिटेल आउटलेट्स के जरिए बेचा जाएगा. राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, सहकारी समितियों और राज्य सरकार के अधीन निगमों की खुदरा दुकानों को सस्ता आटा उपलब्ध कराया जाएगा. भारत सरकार देशवासियों को सस्ती दरों पर आटा उपलब्ध कराकर महंगाई से राहत दिलान के मकसद से यह सरकारी आटा लॉन्च कर रही है.

यह भी पढ़ें: Mahua moitra: कल समिति के समाने पेश होंगी महुआ मोइत्रा, सवालों के बदले पैसे मामले होगी पूछताछ

पहले दाल, अब आटा हुआ सस्ता

आपको बता दें कि सस्ते आटे से पहले सरकार देश में लोगों को सस्ती दालें भी मुहैया करा रही है. यह दाल जून-जुलाई 2023 में उपलब्ध कराई गई थी, जब इसकी कीमतें आसमान छू रही थीं. दालें 100 रुपये से अधिक दाम पर बिक रही थीं. इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने 17 जुलाई 2023 को भारत ब्रांड नाम से सस्ती चना दाल लॉन्च की थी और इसकी बिक्री भी शुरू कर दी गई. भारत दाल के तहत एक किलो का रिटेल पैक बनाया गया है. इसकी कीमत 60 रुपये प्रति किलोग्राम रखी गई है. अगर कोई व्यक्ति 30 किलो दाल का पैकेट खरीदता है, तो उसे प्रति किलो 55 रुपये चुकाने होंगे.

Advertisement