नई दिल्ली। बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के नेता और गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा को भारत सरकार द्वारा आतंकवादी घोषित कर दिया गया है। गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम के तहत ये फैसला लिया गया है। मूल रूप से पंजाब के तरनतारन जिले का निवासी लांडा वर्तमान में कनाडा के एडमोंटन, अल्बर्टा में रहता है। खालिस्तान समर्थक गतिविधियों में उसकी संलिप्तता रही है जिसके बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने उसके खिलाफ जांच शुरू की थी।
गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को एक अधिसूचना जारी कर इस निर्णय की जानकारी दी है। इस अधिसूचना के मुताबिक, लांडा पाकिस्तान से भारत में तस्करी किए जाने वाले हथियारों तथा आईईडी डिवाइसों का मुख्य सूत्रधार है। बता दें कि उसके खिलाफ एनआईए ने कई मामले पहले से ही दर्ज किए हैं।
नौ मई 2022 को पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर हुए रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) हमले का मास्टरमाइंड भी लांडा है। इस मामले में उसके खिलाफ पंजाब पुलिस और एनआईए ने केस दर्ज किया हुआ है। हालांकि कनाडा में उसके छिपे होने के कारण उसकी गिरफ्तारी में सफलता नहीं मिल पाई है।
बता दें कि लांडा कनाडा के खालिस्तान समर्थक तत्वों (पीकेई) के साथ भी जुड़ा है। पंजाब पुलिस के मुताबिक, लांडा पंजाब में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए सीमा पार से विभिन्न मॉड्यूलों को इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), हथियार, परिष्कृत हथियार, विस्फोटकों की सप्लाई करता है।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…