नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव-2024 के आखिरी चरण का मतदान शनिवार (1 जून) को होना है. इस बीच 7वें चरण की वोटिंग से पहले एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, भारतीय अर्थव्यवस्था ने बुलेट ट्रेन की रफ्तार पकड़ ली है. जनवरी-मार्च की तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 7.8 प्रतिशत की रही है, वहीं वित्त वर्ष 2023-2024 की बात करें तो विकास दर का यह आंकड़ा 8.2 प्रतिशत रहा है.
बता दें कि इससे पहले वित्त वर्ष 2022-23 में जीडपी की यह ग्रोथ रेट 7 प्रतिशत थी. सांख्यिकी मंत्रालय के द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, विनिर्माण और खनन क्षेत्र में मजबूत प्रदर्शन देखा गया गया है, जिससे विकास दर तेज रही है.
मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि यह वृद्धि मुख्य रूप से वित्त वर्ष 2023-24 में विनिर्माण के क्षेत्र में 9.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी की वजह से हुई है. बता दें कि यह वित्त वर्ष 2022-23 में माइनस 2.2 प्रतिशत के मुकाबले काफी ज्यादा है. इसी तरह से खनन क्षेत्र में 2023-24 में 7.1 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है, जो साल 2022-23 में 1.9% थी. बता दें कि विनिर्माण क्षेत्र इंजीनियरिंग संस्थानों और कॉलेजों से निकलने वाले युवा स्नातकों को रोजगार प्रदान करने में अहम भूमिका अदा करता है.
WPI inflation: थोक महंगाई दर अप्रैल में बढ़कर 1.26% हुई, 13 महीने में सबसे ज्यादा
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…