भारतीय अर्थव्यवस्था ने पकड़ी बुलेट ट्रेन की रफ्तार, वित्त वर्ष 2024 में GDP ग्रोथ रेट 8 फीसदी के पार

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव-2024 के आखिरी चरण का मतदान शनिवार (1 जून) को होना है. इस बीच 7वें चरण की वोटिंग से पहले एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, भारतीय अर्थव्यवस्था ने बुलेट ट्रेन की रफ्तार पकड़ ली है. जनवरी-मार्च की तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 7.8 प्रतिशत की रही है, वहीं वित्त वर्ष […]

Advertisement
भारतीय अर्थव्यवस्था ने पकड़ी बुलेट ट्रेन की रफ्तार, वित्त वर्ष 2024 में GDP ग्रोथ रेट 8 फीसदी के पार

Vaibhav Mishra

  • May 31, 2024 10:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव-2024 के आखिरी चरण का मतदान शनिवार (1 जून) को होना है. इस बीच 7वें चरण की वोटिंग से पहले एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, भारतीय अर्थव्यवस्था ने बुलेट ट्रेन की रफ्तार पकड़ ली है. जनवरी-मार्च की तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 7.8 प्रतिशत की रही है, वहीं वित्त वर्ष 2023-2024 की बात करें तो विकास दर का यह आंकड़ा 8.2 प्रतिशत रहा है.

2022-2023 में 7 फीसदी थी ग्रोथ

बता दें कि इससे पहले वित्त वर्ष 2022-23 में जीडपी की यह ग्रोथ रेट 7 प्रतिशत थी. सांख्यिकी मंत्रालय के द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, विनिर्माण और खनन क्षेत्र में मजबूत प्रदर्शन देखा गया गया है, जिससे विकास दर तेज रही है.

विनिर्माण क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन

मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि यह वृद्धि मुख्य रूप से वित्त वर्ष 2023-24 में विनिर्माण के क्षेत्र में 9.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी की वजह से हुई है. बता दें कि यह वित्त वर्ष 2022-23 में माइनस 2.2 प्रतिशत के मुकाबले काफी ज्यादा है. इसी तरह से खनन क्षेत्र में 2023-24 में 7.1 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है, जो साल 2022-23 में 1.9% थी. बता दें कि विनिर्माण क्षेत्र इंजीनियरिंग संस्थानों और कॉलेजों से निकलने वाले युवा स्नातकों को रोजगार प्रदान करने में अहम भूमिका अदा करता है.

यह भी पढ़ें-

WPI inflation: थोक महंगाई दर अप्रैल में बढ़कर 1.26% हुई, 13 महीने में सबसे ज्यादा

Advertisement