नई दिल्ली. सर्जिकल स्ट्राइक को हुए 2 साल पूरे होने में अभी 2 दिन बाकी हैं. रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के इस अहम मिशन का एक नया वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में भारतीय सेना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में अपना दमखम दिखाते नजर आ रहे हैं. दरअसल 28 और 29 सितंबर साल 2016 में पीओके में भारतीय सेना ने घुसकर पाकिस्तानी आतंकियों को नाकों चने चबवाए थे. ऐसे में यह वीडियो 29 सितंबर का बताया गया है जिसमें भारतीय सेना के जवान आतंकियों के लॉन्च पैड नष्ट करते नजर आए हैं.
गौरतलब है कि सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक 28 सितंबर की रात करीब 12 बजे शुरू की जिसके बाद यह अगले दिन साढ़ें चार बजे तक खत्म हुई. उस समय नरेंद्र मोदी सरकार में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर और नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजित डोभाल सर्जीकल स्ट्राइक की पूरी रणनीति और तैयारी पर अपनी नजर टिकाए हुए थे.
बताया जाता है कि इस दिन पर्रीकर और डोभाल को एक खास डिनर कार्यक्रम में शामिल होना था लेकिन उन्होंने सबकुछ छोड़कर सर्जिकल स्ट्राइक पर नजर बनाए रखी.
वहीं यह वीडियो विपक्षी दलों के लिए भी सरकार का एक जवाब हो सकता है क्योंकि काफी समय से सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे. दूसरी ओर 29 सितंबर को सर्जिकल स्ट्राइक को पूरा हुए दो साल हो जाएंगे. ऐसे में यूजीसी पहले ही सभी यूनिवर्सिटी और शिक्षण स्थानों को निर्देश जारी कर चुका है कि इस दिन को सर्जिकल स्ट्राइक डे के रूप में बनाया जाए.
केंद्र सरकार ने घोषणा कि है मनमोहन सिंह के निधन पर देश में 7 दिन…
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश भी चीन के कर्ज वाले जाल…
Virat Kohli: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय…
पुष्पा 2' नेपाल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म बन गई है। 20…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारीरिक अस्वस्थता के बावजूद सदन की कार्यवाही में भागीदारी सुनिश्चित करने…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने आखिरी सांस एम्स में ली।…