Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Indian Defence and Aerospace Summit 2019: आईटीवी नेटवर्क द्वारा दिल्ली में आयोजित इंडियन डिफेंस और ऐरोस्पेस समिट 2019 में शामिल होंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेना के प्रमुख समेत कई उच्चायुक्त

Indian Defence and Aerospace Summit 2019: आईटीवी नेटवर्क द्वारा दिल्ली में आयोजित इंडियन डिफेंस और ऐरोस्पेस समिट 2019 में शामिल होंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेना के प्रमुख समेत कई उच्चायुक्त

Indian Defence and Aerospace Summit 2019: आईटीवी नेटवर्क के न्यूजएक्स और द संडे गार्जिन द्वारा दिल्ली में आयोजित इंडियन डिफेंस और ऐरोस्पेस समिट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत, रक्षा सचिव अजय कुमार, तीनों सेना के प्रमुख, थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, नौसेना स्टाफ के प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया, कई देशों के राजदूत, उच्चायुक्त एयर सैन्य कमांडर हिस्सा लेंगे.

Advertisement
Indian Defence and Aerospace Summit 2019
  • October 19, 2019 8:45 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Indian Defence and Aerospace Summit 2019: आईटीवी नेटवर्क के न्यूजएक्स और द संडे गार्जिन द्वारा दिल्ली में आयोजित इंडियन डिफेंस और ऐरोस्पेस समिट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत, रक्षा सचिव अजय कुमार, तीनों सेना के प्रमुख, थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, नौसेना स्टाफ के प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया, कई देशों के राजदूत, उच्चायुक्त एयर सैन्य कमांडर हिस्सा लेंगे.

इंडियन डिफेंस और ऐरोस्पेस समिट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सुबह 10.15 बजे संबोधन करेंगे. दोपहर 12 बजे इंडो- फ्रेंच स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप होगी. इसके बाद 12.30 बजे इंडो- रूस स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप होगी. दोपहर 1 बजे सभी के लिए लंच का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद इंडो- अफगान स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप होगी. इस आयोजन के दौरान भारतीय आर्मी के बारे में आर्थिक जानकारी पर चर्चा होगी. साथ ही भारत रक्षा प्रणाली की मिसाइल की जरूरतों पर चर्चा होगी. आईडीएएस 2019 में एक विस्तृत तौर पर कई पैनल चर्चा होगी. इसमें भारत का रक्षा क्षेत्र अपनी पूरी क्षमता तक कैसे पहुंच सकता है, मेक इन इंडिया के राजदूत गोलमेज सम्मेलन करते हैं, भारत 200+ फाइटर जेट्स के अंतर को कैसे पूरा कर सकता है? पनडुब्बियों या नौसेना विमानन पर भारतीय नौसेना का ध्यान? आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और बिग डेटा एनालिटिक्स, भारत की मिसाइल को सुरक्षा के लिए उन्नत क्षेत्रों की आवश्यकता है, दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था और भारत पर्याप्त में कर रहा है, अंतरिक्ष डोमेन? पर चर्चा हो सकती है.

इस दौरान इंडो- इजराइल पा्र्टनरशिप के बाद नेवी के क्षमता और जिम्मेदारी पर भी चर्चा होगी. वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया इंडिविजनिंग भारतीय एयरोस्पेस उद्योग के अवसर और चुनौतियों पर चर्चा भी करेंगे. सभी गेस्ट के लिए रात का डिनर आयोजित किया जाएगा.

Also read, ये भी पढ़ें: PM Narendra Modi Aircraft With Missile Defence System: पीएम नरेंद्र मोदी के विशेष विमान में लगेगा मिसाइल डिफेंस सिस्टम, अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान एयर फोर्स 1 जैसी सुरक्षा, VVIPs को भी मिलेगी सुविधा

जानें आईटीवी नेटवर्क द्वारा दिल्ली में आयोजित इंडियन डिफेंस और ऐरोस्पेस समिट 2019 का आज का पूरा कार्यक्रम

[embeddoc url=”https://www.inkhabar.com/wp-content/uploads/2019/10/IDAS2019-AGENDA-2-1.pdf” download=”all”]

Salman Khan Bodyguard Joins Shiv Sena: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 से दो दिन पहले सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा शिवसेना से जुड़े

UP Hindu Leader Kamlesh Tiwari Murder: हिंदू समाज पार्टी के कमलेश तिवारी के हत्यारे सीसीटीवी पर कैद, साजिश के तहत भगवा पहनकर आए थे मारने

Asaduddin Owaisi Dance in Maharashtra Elections Campaign: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए औरंगाबाद में रैली के बाद AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के डांस स्टेप ने लूट ली महफिल, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Tags

Advertisement