नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की दीवानगी फैंस पर किस कदर रहती है इसका सबूत आए दिन मिल जाता है. ताजा सबूत है सोशल मीडिया पर कैंडी क्रश नाम के गेम का ट्रेंडिंग सेक्शन में रहना. इसकी शुरुआत महेंद्र सिंह धोनी के एक वीडियो से हुई जब उन्हें प्लेन में ये गेम खेलते स्पॉट किया गया. इसके बाद धोनी का स्टारडम और कंपनी की किस्मत ने मिलकर इस गेम को ट्विटर पर काफी देर तक ट्रेंड करवाया.
दरअसल धोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें खिलाड़ी रविवार को इंडिगो की फ्लाइट में एक इकोनॉमी क्लास में सफर कर रहे हैं. इस दौरान उनके एक फैन ने उनका वीडियो शेयर किया जिसमें महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में एक टैबलेट दिखाई दे रहा है. इस टेबलेट में कैंडी क्रश गेम को देखा जा सकता है. इस बीच उनके पास एयर होस्टेस आती है और उन्हें ढेर सारी मिठाई और चॉकलेट की ट्रे देकर चली जाती है. इस पर धोनी ओमनी खजूर का एक पैकेट उठाते हैं फिर एयर होस्टेस और धोनी के बीच कुछ बातचीत भी होती है. जिसके बाद एयरहोस्टेस एक बार फिर अपने काम पर लौट जाती है. इस वीडियो में धोनी के साथ उनकी पत्नी साक्षी धोनी भी नज़र आ रही हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है. जहां यूज़र्स कैंडी क्रश को लीजेंड गेम बता रहे हैं. वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद कंपनी को भी बहुत फायदा पहुंचा है जहां महज 3 घंटों के भीतर कैंडी क्रश को 3.6 मिलियन यानी 36 लाख लोगों ने डाउनलोड किया है. इसपर कैंडी क्रश ने भी महेंद्र सिंह धोनी का धन्यवाद जताया है और अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, महज 3 घंटों में 3.6 मिलियन डाउनलोड के लिए भारतीय लीजेंड क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का धन्यवाद. आज आपकी वजह से हम भारत में ट्रेंड कर रहे हैं.
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…