नई दिल्ली : भारतीय कफ सिरप को लेकर उज्बेकिस्तान ने दावा किया है कि उसके यहां 18 बच्चों की इस सिरप ने जान ली है. इसपर भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी अपनी प्रतिक्रिया दे दी है. भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से इस मामले में उज्बेकिस्तान ने जांच शुरू कर दी है. क्या बोली […]
नई दिल्ली : भारतीय कफ सिरप को लेकर उज्बेकिस्तान ने दावा किया है कि उसके यहां 18 बच्चों की इस सिरप ने जान ली है. इसपर भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी अपनी प्रतिक्रिया दे दी है. भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से इस मामले में उज्बेकिस्तान ने जांच शुरू कर दी है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ‘दो महीने पहले हुई 18 बच्चों की मौतों के मामले में हमने रिपोर्ट देखीं. उज्बेकिस्तान सरकार इस मामले को लेकर जांच कर रही है कि आखिर भारत में बनी कफ सिरप से इन मौतों का कनेक्शन है या नहीं. बागची ने आगे कहा कि उज्बेकिस्तान की ओर से वहां मौजूद कंपनी के प्रतिनिधियों के खिलाफ न्यायिक जांच शुरू कर दी गई है. भारत की ओर से इस मामले में जरूरी न्यायिक सहायता दी जा रही है. दूसरी ओर भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी पर अपनी नज़र रखी है और नोएडा में कंपनी के प्लांट की जांच की जा रही है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरिंदम बागची से जब पुछा गया कि उज्बेकिस्तान का कफ सिरप केस दुनिया के सामने भारत की छवि को नुकसान पहुंचा रहा है तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ‘भारतीय फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज पूरे विश्व में भरोसेमंद सप्लायर रही है. उन्होंने आगे कहा कि फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज अलग-अलग तरह की दवाइयों और फार्मास्युटिकल प्रॉडक्ट्स को लेकर आगे भी भरोसेमंद रहेंगी. जब भी इस तरह के मामले सामने आते हैं तो भारत इन्हें गंभीरता के साथ लेता है. उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर ही सरकार आगे की कार्रवाई करेगी.
दरअसल साल 2012 में उज़्बेकिस्तान में Marion Biotech pvt Ltd को रजिस्टर्ड किया गया था. इस कंपनी द्वारा निर्मित ‘डॉक -1 मैक्स’ सिरप वर्तमान में भारतीय बाजार में नहीं बिक रहा है. इसी सिरप को लेकर सारा बवाल हो रहा है. अब तक गाम्बिया ने आरोप लगाया था कि भारत में निर्मित सिरप से उनके यहां 66 बच्चों ने जान गवाई है. अब उज्बेकिस्तान ने भी इसी तरह के आरोप लगाए हैं. देश के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि सिरप की वजह से बच्चों की मौत हुई है.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार