September 29, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इंडियन कोस्ट गार्ड चीफ राकेश पाल का दिल का दौरा पड़ने से निधन, INS Adyar पर हुआ हादसा
इंडियन कोस्ट गार्ड चीफ राकेश पाल का दिल का दौरा पड़ने से निधन, INS Adyar पर हुआ हादसा

इंडियन कोस्ट गार्ड चीफ राकेश पाल का दिल का दौरा पड़ने से निधन, INS Adyar पर हुआ हादसा

  • WRITTEN BY: Anjali Singh
  • LAST UPDATED : August 18, 2024, 9:30 pm IST

नई दिल्ली: भारतीय तटरक्षक बल (इंडियन कोस्ट गार्ड) के प्रमुख राकेश पाल का चेन्नई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे INS Adyar पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चेन्नई यात्रा की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे, तभी उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका।

राजनाथ सिंह के कार्यक्रम में थे शामिल

राकेश पाल चेन्नई में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ नई सुविधाओं के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल थे। चर्चा के दौरान अचानक सीने में दर्द के चलते उन्हें राजीव गांधी सरकारी जनरल अस्पताल (RGGGH) में भर्ती किया गया, लेकिन उनकी हालत बिगड़ती चली गई और दोपहर 2.30 बजे उनका निधन हो गया।

जुलाई 2023 में बने थे 25वें डायरेक्टर जनरल

राकेश पाल को जुलाई 2023 में इंडियन कोस्ट गार्ड का 25वां डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया था। भारतीय नौसेना अकादमी के पूर्व छात्र रहे राकेश पाल ने अपने 35 साल के करियर में कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं दी थीं। उन्हें तटरक्षक बल का पहला गनर होने का भी गौरव प्राप्त था।

विशाल समुद्री क्षेत्र का था अनुभव

राकेश पाल ने आईसीजी जहाजों की सभी श्रेणियों की कमान संभाली थी, जिसमें आईसीजीएस समर्थ, आईसीजीएस विजित और आईसीजीएस सुचेता कृपलानी शामिल हैं। उन्होंने गुजरात के अग्रिम क्षेत्र के दो तटरक्षक अड्डों- ओखा और वाडिनार की भी कमान संभाली थी। फरवरी 2022 में उन्हें अपर महानिदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया था।

सम्मानित सेवा का सफर

राकेश पाल को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 2013 में तटरक्षक पदक और 2018 में राष्ट्रपति तटरक्षक पदक से सम्मानित किया गया था। उनके योगदान को इंडियन कोस्ट गार्ड में हमेशा याद किया जाएगा।

 

ये भी पढ़ें: वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन में 123 देश शामिल हुए; चीन, पाकिस्तान को निमंत्रण नहीं

ये भी पढ़ें: इस आइसक्रीम की खासियत जानकर उड़ जाएंगे होश, बिक रही है इंसानों के ब्रेस्ट मिल्क से बनकर!

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन