नई दिल्लीः चीन आपके व्हाट्सएप ग्रुप पर नजर रख रहा है, भारतीय सेना ने ऐसी आशंका जताते हुए एक अलर्ट जारी किया है. इंडियन आर्मी के एडिशनल डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ पब्लिक इंफॉर्मेशन ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो के जरिए वॉट्सएप इस्तेमाल करने वालों को आगाह किया है. सेना ने कुछ बातों का जिक्र करते हुए बताया कि अगर आपके व्हाट्सएप में भी ऐसा कुछ है तो हो सकता है कि आप पर नजर रखी जा रही है या फिर आपके व्हाट्सएप का डेटा हैक हो सकता है. आर्मी ने इससे बचने के तरीके भी बताए हैं.
चाइनीज मार्केट ने तमाम तरीकों से अपने उपकरणों के जरिए भारतीय बाजारों में खासा पैठ बना ली है. चीन डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके आपके डिजिटल वर्ल्ड में भी अपनी पैठ बना रहा है. इसके लिए वह आपके व्हाट्सएप ग्रुप का इस्तेमाल कर रहा है. दरअसल भारतीय सेना की ओर से जारी किए गए वीडियो में बताया गया कि चीन ने व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए हैकिंग का नया तरीका ईजाद किया है. वीडियो में बताया गया है कि चीनी नंबर +86 (देश का कोड) से शुरू होते हैं.
अगर आपके व्हाट्सएप ग्रुप में +86 से शुरू होने वाले नंबर हैं तो सतर्क हो जाएं. यह नंबर आपके ग्रुप में जुड़कर आपका पूरा डेटा हैक कर सकते हैं. इससे बचने के लिए वीडियो में बताया गया है कि आप लगातार व्हाट्सएप ग्रुप को चेक करें और समय-समय पर इसे ऑडिट करें. ग्रुप में शामिल सभी नंबरों को अपने फोन में सेव करें. अगर आप अपना मोबाइल नंबर बदल रहे हैं तो उसकी जानकारी ग्रुप एडमिन को दें.
अगर आपने अपना पुराना नंबर बदला है तो सिम कार्ड तोड़ दें और फौरन पुराने व्हाट्सएप अकाउंट को डिलीट कर दें. भारतीय सेना ने अलर्ट जारी करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘सजग रहें, सतर्क रहें, सुरक्षित रहें. भारतीय सेना सोशल मीडिया उचित एवं नियमबद्ध अकाउंट को प्रोत्साहित करता है. हैकिंग जोरों पर है, उनके लिए जो असावधान हैं. अपने सोशल मीडिया को हमेशा चेक करें. व्यक्तिगत एवं ग्रुप अकाउंट के बारे में सावधान रहें, सुरक्षित रहें.’
अनुपम खेर और किरण खेर के बाद अब अभिषेक बच्चन का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक
स्वरा कई बार हिंदुत्व का तुलना आतंकवाद से कर चुकी हैं। स्वरा के हिंदुत्व की…
नई दिल्ली: धन की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए बुधवार का दिन विशेष…
नई दिल्ली: राफेल नडाल ने टेनिस को कहा अलविदा. स्पेनिश टेनिस स्टार ने अपने करियर…
सुबह 9 बजे तक महाराष्ट्र में 6.61% मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 12.71% वोटिंग…
प्रदूषण के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा बेहद खतरनाक हो गई है। इस बीच…
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा…