Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Indian Army Troop Hip Hop Dance Video: भारतीय सेना के जवान के हिप हॉप डांस ने सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा, वीडियो वायरल

Indian Army Troop Hip Hop Dance Video: भारतीय सेना के जवान के हिप हॉप डांस ने सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा, वीडियो वायरल

Indian Army Troop Hip Hop Dance Video: भारतीय सेने के जवान की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वो शानदार माइकल जैक्सऩ स्टाइल डांस मूव्स दिखा रहा है. भारतीय सेना का यह जवान कश्मीर में तैनात बताया जा रहा है. हर कोई जवान के डांस की कला को देखकर हैरान है.

Advertisement
Indian Army Troop Hip Hop Dance Video: Army jawan posted in jammu kashmir michael jackson style dance video viral on social media
  • September 16, 2019 7:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. आपदा की स्थिति में साहस का पराक्रम दिखाने वाले सेना के जवानों को आपने हमेशा बंदूक ताने देश की रक्षा करते देखा है. ऐसे में वायरल हो रही सेना के जवान की डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तारीफ का विषय बन गई है. वीडियो में जम्मू कश्मीर में तैनात एक भारतीय सैनिक कला का प्रदर्शन करते हुए माइकल जैक्सन स्टाइल में अपने शानदार डांसिंग मूव्स दिखा रहा है. सिर्फ एक मिनट की वीडियो में सैनिक ने कई ऐसे स्टेप्स किए हैं जिन्हें देखकर कोई भी हैरान रह जाए.

इंटरनेट पर वीडियो वायरल होने के बाद डांस कर रहे भारतीय आर्मी के जवान की पहचान रेक्स माजली नाम से हुई. सूत्रों की मानें तो सेना का जवान रेक्स पेशेवर रूप से हिप हॉप डांस में प्रशिक्षित हैं. रेक्स का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया गया है. काफी लोगों ने सेना के जवान की भरपूर तारीफ की है. वहीं काफी लोगों ने तारीफ करते हुए इस वीडियो को शेयर किया है.

हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी भारतीय सैनिक की शानदार कला देखने को मिली है. इससे पहले भी कई सैनिकों की वीडियो सामने आ चुकी हैं जिसमें वे गाना गाकर अपनी सुरीली अवाज सुना रहे हैं. लेकिन किसी सैनिक की डांस करते हुए पहली बार कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अगर आपने अभी तक नहीं देखी तो आप भी देखिए भारतीय सेना का जलवा. 

Face off Between Indian and Chinese Army: लद्दाख में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच धक्का-मु्क्की, बातचीत के बाद तनाव हुआ कम

MS Dhoni Army Camp Latest Video: भारतीय सेना के जवानों के साथ वॉलीबॉल खेलते नजर आए लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र सिंह धोनी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Tags

Advertisement