श्रीनगर: जम्मू- कश्मीर के सांबा सेक्टर में बुधवार को पाकिस्तान ने सीजफायर उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की थी. इस गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया था. पाकिस्तान सीमा पार से लगातार फायरिंग कर रहा है. बीएसएफ ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान की दो मोर्टार की पोजिशंस का पता लगाया और उन्हें ढेर कर दिया. भारतीय सेना की ओर से इस जवाबी कार्रवाई में कम से कम 3 पाकिस्तानी रेंजर मारे गए हैं.
पाकिस्तान लगातार जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में फायरिंग कर रहा है. पाकिस्तान के निशाने पर सिविलियन इलाके हैं. पाकिस्तान ने रातभर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए क्षेत्र में बीएसएफ की अग्रिम चौकियों के साथ-साथ रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए मोर्टार दागे हैं. पाकिस्तान मीरपुर में भारतीय सेना की कार्रवाई से बौखलाया हुआ है. सोमवार को सेना ने 10 से ज्यादा पाकिस्तानी फौजियों और आतंकियों को मार गिराया था. आपको बता दें कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और आतंकी संगठन बौखलाए हुए हैं. दोनों किसी भी सूरत में 26 जनवरी से पहले आतंकियों की घुसपैठ कराना चाहते हैं ताकि वो किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकें, लेकिन एलओसी की बजाए उसने जम्मू के पास अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर को क्यों चुना और इसका जवाब देने के लिए बीएसएफ कितनी मुस्तैद है.
इन जवानों की चौकसी के साथ ही बीएसएफ ने तकनीक की मदद से पाकिस्तान को जवाब देना शुरु किया है. भारत ने बॉर्डर पर मोर्टार लोकेटर लगाए हैं जो पाकिस्तान की मोर्टार पोजीशन का पता लगाते हैं. इनकी मदद से ही बीते कुछ दिनों में पाकिस्तान के 10 से ज्यादा मोर्टार पोस्ट तबाह किए गए हैं. वीडियो में देखें पूरा शो…
48 घंटे के भीतर भारतीय सेना ने लिया जवान की शहादत का बदला, 7 पाकिस्तानी सैनिक ढेर
BSF ने पाकिस्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब, LOC पर मार गिराए 5 पाकिस्तानी जवान
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…