नई दिल्लीः ताकत के लिहाज के भारतीय सेना दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर सेना है. सैन्य शक्ति के लिहाज से भारत से ऊपर सिर्फ अमेरिका, रूस और चीन है वहीं पाकिस्तान की सेना को इस लिस्ट में तेरहवां स्थान मिला है. इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार ग्लोबल फायर पावर (जीएफपी) रैंकिंग में विश्व की सबसे ताकतवर सेना की सूची में भारत चौथे नंबर पर है.
सैन्य ताकत के लिहाज से पहले 10 स्थानों पर ब्रिटेन, फ्रांस, जापान, तुर्की और जर्मनी के नाम भी शामिल हैं. वहीं भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को इस सूची में 13वें स्थान पर है. इस लिस्ट में अमेरिका सबसे पहले नंबर पर जबकि रूस दूसरे और चीन तीसरे नंबर पर है. जीएफपी रैंकिंग में यह भी कह गया है कि चीन जिस तेजी से सैन्य क्षमताओं में इजाफा कर रहा है, उससे वो जल्द ही रूस को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान हासिल कर लेगा.
बता दें कि भारत ने लगातार टॉप फाइव में अपनी जगह बरकरार रखा है जबकि पाकिस्तान ने पहली बार टॉप 15 देशों की सूची में जगह पाई है. जीपीएफ के आकलन के अनुसार भारत सैनिक क्षमता के मामले में चीन से आगे है. भारत के पास कुल 42,07,250 सैनिक हैं जबकि चीन के पास केवल 37,12,500 जवान हैं. हालांकि चीन के पास 22,60,000 सक्रिय सैनिक हैं जबकि भारत के पास 13,62,500 सक्रिय सैनिकों की फौज है.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकी हमला, सेना की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढेर
बालों के डैमेज होने के कई कारण होते हैं, जैसे धूल और धूप के ज्यादा…
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…