विश्व में चौथी सबसे ताकतवर है भारतीय सेना, चीन तीसरे और पाकिस्तान तेरहवें नंबर पर

टॉप फाइव में अपनी जगह कायम रखते हुए भारतीय सेना ने सैन्य शक्ति के लिहाज से दुनिया में चौथा स्थान पाया है. ग्लोबल फायर पावर रैंकिंग के अनुसार इस लिस्ट में जहां अमेरिका पहले, रूस दूसरे और चीन तीसरे नंबर पर है तो वहीं पाकिस्तान की सेना को तेरहवां स्थान प्राप्त हुआ है.

Advertisement
विश्व में चौथी सबसे ताकतवर है भारतीय सेना, चीन तीसरे और पाकिस्तान तेरहवें नंबर पर

Aanchal Pandey

  • March 6, 2018 7:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः ताकत के लिहाज के भारतीय सेना दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर सेना है. सैन्य शक्ति के लिहाज से भारत से ऊपर सिर्फ अमेरिका, रूस और चीन है वहीं पाकिस्तान की सेना को इस लिस्ट में तेरहवां स्थान मिला है. इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार ग्लोबल फायर पावर (जीएफपी) रैंकिंग में विश्व की सबसे ताकतवर सेना की सूची में भारत चौथे नंबर पर है.

सैन्य ताकत के लिहाज से पहले 10 स्थानों पर ब्रिटेन, फ्रांस, जापान, तुर्की और जर्मनी के नाम भी शामिल हैं. वहीं भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को इस सूची में 13वें स्थान पर है. इस लिस्ट में अमेरिका सबसे पहले नंबर पर जबकि रूस दूसरे और चीन तीसरे नंबर पर है. जीएफपी रैंकिंग में यह भी कह गया है कि चीन जिस तेजी से सैन्य क्षमताओं में इजाफा कर रहा है, उससे वो जल्द ही रूस को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान हासिल कर लेगा.

बता दें कि भारत ने लगातार टॉप फाइव में अपनी जगह बरकरार रखा है जबकि पाकिस्तान ने पहली बार टॉप 15 देशों की सूची में जगह पाई है. जीपीएफ के आकलन के अनुसार भारत सैनिक क्षमता के मामले में चीन से आगे है. भारत के पास कुल 42,07,250 सैनिक हैं जबकि चीन के पास केवल 37,12,500 जवान हैं. हालांकि चीन के पास 22,60,000 सक्रिय सैनिक हैं जबकि भारत के पास 13,62,500 सक्रिय सैनिकों की फौज है.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकी हमला, सेना की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीरः बंदीपोरा के हाजिन में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में आतंकी को मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी

 

Tags

Advertisement