नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी सरकार के आर्टिकल 370 को कमजोर करने और जम्मू कश्मीर व लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के 31 दिनों बाद भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कश्मीर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेना और अर्धसैनिक बलों को बधाई दी.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सेना की ओर से एक वीडिया चलाई गई जिसमें घाटी में घुसपैठ की कोशिश करते हुए धरे गए लश्कर ए तैयबा के दो आतंकी अपना गुनाह कबूल करते हुए अपनी नापाक साजिश का खुलासा कर रहे हैं. दोनों में से एक आतंकी पाकिस्तान के रावलपिंडी का रहने वाला है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजेएस ढिल्लों ने कहा कि पाकिस्तान लगातार कश्मीर घाटी की शांति को बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है. 21 अगस्त को भारतीय सेना ने दो पाकिस्तानी आतंकियों को गिरफ्तार किया जो आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़े हैं.
लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों ने आगे कहा कि 6 अगस्त को पत्थर से घायल हुए असरार अहमद खान की आज मौत हो गई है. पिछले 30 दिनों में ये पांचवे आम नागरिक की मौत हुई है. इस मौत के जिम्मेदार आतंकी, पत्थरबाज और पाकिस्तान के तलवे चाटने वाले लोग हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेना की ओर से बताया गया कि इन आतंकियों को पाकिस्तानी सेना गाइड कर रही थी. बौखलाया पाकिस्तान लगातार घुसपैठ की कोशिश में है. हालांकि, सेना ने उनकी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. साथ ही डीजीएमओ भारत ने डीजीएमओ पाकिस्तान को बता दिया है कि उनके यहां से आए आतंकी हमारे कब्जे में हैं.
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…