नई दिल्ली. मंगलवार को सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलवामा हमले और पुलवामा एनकाउंटर के बाद एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय आर्मी के 15 कॉर्प्स के जीओसी केजेएस ढिल्लन ने कहा, ‘मैं आपको जानकारी देना चाहता हूं की पुलवामा आतंकी हमला होने के 100 घंटे से भी कम में हमने घाटी के जैश-ए-मोहम्मद लीडर को मार गिराया है जो पाकिस्तान से जैश-ए-मोहम्मद द्वारा चलाया जा रहा था. इसमें कोई शक नहीं है कि आतंकी हमलों में पाकिस्तान आर्मी और आईएसआई भी मिली हुई थी. जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तान आर्मी का ही हिस्सा है.’
उन्होंने कहा कि जिन भी लोगों ने बंदूक उठाई है उन्हें मार गिराया जाएगा. साथ ही कहा कि परिवारों से अपील है कि अपने बच्चों को सरेंडर करने को कह दें नहीं तो सभी को साफ कर दिया जाएगा. 14 फरवरी को जिस तरह के कार बम से हमला हुआ ऐसा कश्मीर में बहुत समय बाद हुआ था. हमारे पास बम के बारे में जानकारी है लेकिन अभी इसे साझा नहीं कर सकते हैं क्योंकि जांच जारी है. हम इस तरह के हमले से निपटने के लिए हर तरह के विकल्प खुले रखेंगे.
केजेएस ढिल्लन ने कहा, ‘कश्मीरी समाज में मां का एक अहम महत्व है. मैं कश्मीर की माओं से गुजारिश करुंगा कि जिन्होंने आतंकवाद से हाथ मिला लिए हैं उन्हें सरेंडर करके और आम जिंदगी में वापस लौटने के लिए कहा जाए. जिन्होंने भी बंदूक उठाई है यदि सरेंडर नहीं करते तो मार गिराए जाएंगे.’ उन्होंने कहा कि आतंकवाद विरोधी अभियानों पर हमारा पक्ष स्पष्ट है. हम बहुत स्पष्ट हैं कि जो कोई भी कश्मीर घाटी में प्रवेश करेगा, वह जिंदा वापस नहीं जाएगा. उन्होंने कहा, ‘ब्रिगेडियर हरदीप सिंह जो चोट के कारण छुट्टी पर थे उन्होंने अपनी छुट्टियां बीच में खत्म की और अपनी मर्जी से ऑपरेशन की साइट पर पहुंचे और अपने जवानों को लड़ाई में मार्गदर्शित किया.’
सीआरपीएफ के जुल्फिकर हसन ने कहा, ‘हमारी हेल्पलाइन 14411 इस हमले के मद्देनजर देश भर में कश्मीरियों की मदद कर रही है. कई कश्मीरी छात्रों ने पूरे देश में मदद के लिए इस हेल्पलाइन से संपर्क किया है. दूसरे राज्यों में पढ़ने वाले सभी कश्मीरी बच्चों की सुरक्षा बलों द्वारा देखभाल की गई है.’ उन्होंने कहा, ‘ये हमला एक आईईडी लाडेन आम कार के कारण हुआ है. आरओपी ने हाईवे सुरक्षित कर दिया है. अब आम गाड़ियों पर एसओपी बदला जाएगा. किसी सुरक्षा बल के कॉन्वाय के सड़क पर होने के समय आम गाड़ियों के सड़क पर आने पर रोक लगा दी गई है. इसपर काम किया जा रहा है कि निश्चित कर सकें कितनी देर के लिए आम गाड़ियों की आवाजाही रोकी जा सकती है जिससे की नागरिकों को भी परेशानी ना उठानी पड़े.’ आईजीपी कश्मीर एसपी पानी ने कहा, ‘भर्ती में बहुत ज्यादा गिरावट आई है. हमने पिछले तीन महीनों में कोई भर्ती नहीं देखी है. परिवार इसमें बहुत बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. हम परिवारों और समुदाय से आग्रह करना चाहते हैं कि वे भर्ती में भाग लें.’
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…