नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तानातानी के बीच आज यानी गुरुवार को भारतीय थल सेना, जल सेना और वायु सेना की संयुक्त प्रेस कॉफ्रेंस हुई जिसमें तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल हुए. एयर फोर्स के एयर चीफ मार्शल आर जी के कपूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरूआत करते हुए कहा कि भारतीय वायुसेना को पाकिस्तानी एयरक्राफ्ट पर नजर रखने और उसे खदेहड़ने का काम सौंपा गया था. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी जेट ने भारत में कुछ बमबारी भी की लेकिन उससे कोई नुकसान नहीं पहुंचा. बतौर एयर वाइस मार्शल कपूर- भारतीय लड़ाकू विमान मिग 21 ने पाकिस्तानी एफ-16 विमान को मार गिराया जिसके कुछ कलपुर्जे पूर्वी राजौरी स्थित भारतीय सीमा में भी. उन्होंने ये भी कहा कि हमें खुशी है कि हमारे विंग कमांडर अभिनंदन वापस लौट रहे हैं.
पाकिस्तान के एफ-16 इस्तेमाल ना करने के पाकिस्तान के दावे पर उन्होंने कहा कि हमारे पास इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने के लिए F-16 विमान का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि हवा से हवा में मार करने वाली AMRAAM मिसाइल के कुछ हिस्से भारतीय सीमा में मिले हैं और ये मिसाइल सिर्फ F-16 से ही दागी जा सकती है. आर जी के कपूर से बालाकोट में भारतीय हमले को लेकर सवाल पूछा गया जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि हमारे हमले से वहां आतंकी कैंपों को कितना नुकसान हुआ ये फिहलाल कहना जल्दबाजी होगी लेकिन हमें ये पता है कि हम जिन्हें ध्वस्त करना चाहते थे वो हमने कर दिया.
उन्होंने ये भी कहा कि हमारे पास इस बात के सबूत हैं कि हम जिन आतंकी कैपों को निशाना बनाना चाहते थे उन्हें हमने निशाना बनाया और हम उसमें कामयाब रहे. सीनियर लीडरशिप पर निर्भर करता है कि वो इसके सबूत दिखाएं या नहीं. गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बीते दो दिनों में हुए घटनाक्रम में भारत और पाकिस्तान की वायु सेना शामिल थी. पहले तो भारतीय वायु सेना ने पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान में मौजूद आतंकी कैंपों पर बम गिराए थे. जिसके बाद पाकिस्तान वायु सेना ने भारतीय इलाकों में छह जगहों पर बमबारी की थी. इस बीच पाकिस्तानी वायु सेना का पीछा करने निकली भारतीय विमान मिग- 21 पीओके में क्रैश हो कर गिर गया था. जिसके पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान पाकिस्तानी सेना के कब्जे में हैं. जिन्हें रिहा किए जाने का ऐलान कर दिया गया है.
इससे पहले बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक की थी. भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के हमले के बाद अब तक भारत की ओर से विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने प्रेस कॉफ्रेंस की है. हालांकि रवीश कुमार ने इस पीसी में कोई सवाल नहीं लेते हुए लिखित स्टेटमेंट पढ़ा था. ऐसे में तनाव के इस दौर में भारतीय पक्ष बहुत ज्यादा सामने नहीं आ सका था. अब संभावना जाहिर की है कि तीनों सेनाओं की प्रेस कॉफ्रेंस में पूरी जानकारी साझा की जाएगी.
यहां देखें भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना प्रमुख के प्रेस कॉफ्रेंस की लाइव अपडेट्स- Indian Army Air Force Navy Chief Joint PC Live Updates:
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…