नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना की फाइटर पायलट संख्या में अब राजस्थान और उत्तरप्रदेश की दो लड़कियों का नाम शामिल हो गया है. इसके साथ ही इस साल वायुसेना से जुड़ने वाली कुल महिला ऑफिसर्स की संख्या 15 हो गई है. दरअसल, बीते दिन हैदराबाद के डुंडीगल एयरबेस में पासिंग आउट परेड का आयोजन हुआ जिसमें 105 कैडेट्स की कमीशनिंग हुई. यह वायुसेना अधिकारियों का ये 200वां फाइटर कोर्स था. इनमें शिवांगी और प्रतिभा ने महिला फाइटर पायलट बन अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है.
उत्तर प्रदेश के बनारस की रहने वाली फ्लाइंग ऑफिसर शिवांगी के पिता एक बिजनेसमैन हैं जबकि उनकी माता एक टीचर हैं. शिवांगी स्कूल के समय से ही एक अच्छी बास्केटबॉल खिलाड़ी रही हैं. शिवांगी के मुताबिक, उनके लिए इंडियन एयरफोर्स से बतौर फाइटर पायलट पासआउट होना बेहद गर्व का पल है. इसके आगे उन्होंने कहा कि फाइटर पायलट बनना एक अलग एहसास है. मैं सेना की जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से समझती हूं. हालांकि, अभी सीमा पर युद्ध नहीं चल रहे लेकिन आगे कभी कुछ ऐसा होगा तो मैं पूरी तरह तैयार हूं.
दूसरी तरफ, राजस्थान के राजगढ़ की रहने वाली प्रतिभा के पिता भारतीय आर्मी में रहे हैं. वहीं प्रतिभा की मां भी एक टीचर हैं. प्रतिभा अपने कॉलेज के समय में एक एनसीसी कैडेट रही हैं. प्रतिभा ने बीते गणतंत्र दिवस कैंप में भी हिस्सा लिया जिससे प्रभावित होकर प्रतिभा ने भारतीय सेना का हिस्सा बनने का फैसला किया. प्रतिभा के मुताबिक, भारतीय सेना में महिला और पुरुष एक समान हैं. सेना के भीतर कार्यरत महिला कैडेट्स बार-बार अपना दमखम दिखा कर साबित कर चुकी हैं कि महिलाएं सेना में अच्छा कर सकती हैं.
वायुसेना के लिए एक युग का अंत, नहीं रहे मार्शल अर्जन सिंह
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर 24 अक्टूबर को उतरेंगे 20 फाइटर प्लेन
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में विल जैक्स को मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया हैं.…
यह अलर्ट विशेष रूप से एप्पल के पुराने सॉफ़्टवेयर वर्जन वाले डिवाइसों के लिए जारी…
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक शादी एक अजीबोगरीब वजह से टूट गई। एक बिचौलिए…
हैदराबाद: तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने अडानी ग्रुप…
मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेतृत्व वाले गठबंधन महायुति (NDA) की प्रचंड जीत…
राजस्थान ने वैभव को मेगा ऑक्शन के दौरान 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा हैं. वैभव…