नई दिल्ली. भारतीय वायुसेना ने मंगलवार तड़के 3.30 बजे पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर आतंकवादी शिविरों पर हवाई हमले किए. इस ऑपरेशन में 250-300 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वायुसेना के 12 मिराज 2000 लड़ाकू विमान पीओके में घुसे और उन्होंने चिकोठी, मुजफ्फराबाद और बालाकोट पर हवाई हमले कर जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिद्दीन के लॉन्च पैड्स नेस्तनाबूद कर दिए. इस हमले में जैश का कंट्रोल रूम भी तबाह हो गया है. आइए आपको बताते हैं कि भारतीय वायुसेना ने कैसे इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.
भारतीय वायुसेना के विमान मंगलवार तड़के पीओके में घुसे और उन्होंने सबसे पहले 3.45 बजे बालाकोट स्थित आतंकवादी शिविरों पर हमला बोला. 3.48 बजे मुजफ्फराबाद पर हवाई हमले किए और आखिर में 3.58 बजे चिकोठी को निशाना बनाया गया. सूत्रों का दावा है कि पाकिस्तान का एफ16 लड़ाकू विमान भारतीय एयरफोर्स के सामने आया था, लेकिन मिराज फॉर्मेशन का साइज देखकर वह उल्टा लौट गया.
इस ऑपरेशन की निगरानी वेस्टर्न एयर कमांड कर रही थी. खबर यह भी है कि पाकिस्तान के चार मुख्य प्रांतों में से एक खैबर पख्तूनख्वा में भी हवाई हमले किए गए. इस जगह हमला ऑन ग्राउंड इंटेलिजेंस के आधार पर किए गए. पीओके में एयरस्ट्राइक के बाद 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री अरुण जेटली, एनएसए अजीत डोभाल अन्य आला अफसरों की हाई लेवल बैठक हुई. भारत ने सीमा पर अपनी सभी सुरक्षा प्रणालियों को हाई अलर्ट पर रखा है. वहीं पाकिस्तान ने एयर स्ट्राइक का खंडन करते हुए कहा कि भारत ने हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया है.
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…