नई दिल्ली. Indian Air-force Attacks POK: भारत ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए पाक अधिकृत कश्मीर स्थित आतंकवादी शिविरों पर हवाई हमले किए हैं. मंगलवार सुबह 3.30 बजे भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने पीओके में घुसकर चखोठी, मुजफ्फराबाद और बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी लॉन्च पैड्स को पूरी तरह तबाह कर दिया. वायुसेना सूत्रों के मुताबिक इंडियन एयरफोर्स ने आतंकवादी शिविरों पर 1000 किलो बम गिराए, जिसमें जैश का कंट्रोल रूम भी तबाह हो गया.
वहीं पाकिस्तान ने हवाई हमले की खबर को खारिज करते हुए कहा कि भारत ने एलओसी का उल्लंघन किया, लेकिन पाकिस्तान ने उन्हें वापस खदेड़ दिया. इसके खबर के बाद सोशल मीडिया पर लोग मोदी सरकार के इस कदम की तारीफ कर रहे हैं. कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि भारत ‘कुछ बड़ा’ करने जा रहा है.
14 फरवरी को पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई करने का दबाव भारत पर था. नरेंद्र मोदी सरकार कूटनीतिक तरीके से जवाब दे रही थी. भारत ने पाकिस्तान की ओर पूर्वी नदियों का पानी रोकने का फैसला किया है. साथ ही मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीनते हुए वहां से आयात होने वाले सामान पर 200 प्रतिशत ड्यूटी भी लगा दी.
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मोदी सरकार के इस कदम का स्वागत करते हुए कई ट्वीट किए. @AuthorAtul ने लिखा, यही तो नया भारत है. देश के सूरमाओं को नमन. स्वाभिमान से बड़ा कुछ नहीं. @satieshkochar ने लिखा, 14 फरवरी का जवाब 26 फरवरी को ! #Balakot में इतने भीतर जाकर जैश के आतंकी ठिकानों को वायु सेना ने किया तबाह ! सेना, शहीदों को ऐसे देती है श्रद्धांजलि !@deepakd98669645 ने लिखा, अभी तो पार्टी शुरू हुई है.@nice_indian ने लिखा, बिगुल बज चुका है…भारत माता की जय.
देखें लोगों की प्रतिक्रियाएं:
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…