Indian Air-force Attacks POK, IAF, LOC, surgical strike, India strike, mirage, JEM, terrorist camps: वायुसेना के सूत्रों ने दावा किया है कि भारत ने मंगलवार तड़के 3.30 बजे पीओके के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी शिविरों पर बमबारी कर पूरी तरह तबाह कर दिया है. पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद नरेंद्र मोदी सरकार पर पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई करने का दबाव था.
नई दिल्ली. Indian Air-force Attacks POK: भारत ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए पाक अधिकृत कश्मीर स्थित आतंकवादी शिविरों पर हवाई हमले किए हैं. मंगलवार सुबह 3.30 बजे भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने पीओके में घुसकर चखोठी, मुजफ्फराबाद और बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी लॉन्च पैड्स को पूरी तरह तबाह कर दिया. वायुसेना सूत्रों के मुताबिक इंडियन एयरफोर्स ने आतंकवादी शिविरों पर 1000 किलो बम गिराए, जिसमें जैश का कंट्रोल रूम भी तबाह हो गया.
वहीं पाकिस्तान ने हवाई हमले की खबर को खारिज करते हुए कहा कि भारत ने एलओसी का उल्लंघन किया, लेकिन पाकिस्तान ने उन्हें वापस खदेड़ दिया. इसके खबर के बाद सोशल मीडिया पर लोग मोदी सरकार के इस कदम की तारीफ कर रहे हैं. कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि भारत ‘कुछ बड़ा’ करने जा रहा है.
14 फरवरी को पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई करने का दबाव भारत पर था. नरेंद्र मोदी सरकार कूटनीतिक तरीके से जवाब दे रही थी. भारत ने पाकिस्तान की ओर पूर्वी नदियों का पानी रोकने का फैसला किया है. साथ ही मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीनते हुए वहां से आयात होने वाले सामान पर 200 प्रतिशत ड्यूटी भी लगा दी.
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मोदी सरकार के इस कदम का स्वागत करते हुए कई ट्वीट किए. @AuthorAtul ने लिखा, यही तो नया भारत है. देश के सूरमाओं को नमन. स्वाभिमान से बड़ा कुछ नहीं. @satieshkochar ने लिखा, 14 फरवरी का जवाब 26 फरवरी को ! #Balakot में इतने भीतर जाकर जैश के आतंकी ठिकानों को वायु सेना ने किया तबाह ! सेना, शहीदों को ऐसे देती है श्रद्धांजलि !@deepakd98669645 ने लिखा, अभी तो पार्टी शुरू हुई है.@nice_indian ने लिखा, बिगुल बज चुका है…भारत माता की जय.
देखें लोगों की प्रतिक्रियाएं:
https://twitter.com/Shab4SRK__/status/1100233568297467904
— भारत भाग्य विधाता 🇮🇳 (@singham71) February 26, 2019
आज दिल से पीएम @narendramodi को सलाम करता हूँ.आतंकियों को उनके घर में घुसकर यूँ मारने का फैसला बड़े जिगर वाला ही ले सकता है. ये ज़रूरी है कि पाक को बताया जाए कि तुम पुलवामा और उरी करोगे तो हम सिर्फ शांति के कबूतर उड़ाने के लिए नहीं बैठे हैं.वायुसेना को भी सलाम#Surgicalstrike2
— Ajit Anjum (@ajitanjum) February 26, 2019
यही तो नया भारत है. देश के सूरमाओं को नमन..स्वाभिमान से बड़ा कुछ नहीं ❤🙏
— Atul Kumar Rai (@AuthorAtul) February 26, 2019
@RahulGandhi @sherryontopp
14 फ़रवरी का जवाब 26 फ़रवरी को ! #Balakot में इतने भीतर जाकर जैश के आतंकी ठिकानों को वायु सेना ने किया तबाह ! सेना, शहीदों को ऐसे देती है श्रद्धांजलि !— SatieshKKochar (@satieshkochar) February 26, 2019
https://twitter.com/RakaDesai/status/1100231437670739968
https://twitter.com/sauravs_sinha/status/1100237425194893312