नई दिल्ली: आज भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) अपना 90वां स्थापना दिवस मना रही है. इस स्थापना दिवस पर भारतीय वायुसेना पहली बार किसी एयरबेस से बाहर अपनी ताकत का नजारा दिखाते हुए नजर आ रही है. यह नजारा चंड़ीगढ़ की सुप्रसिद्ध सुखना लेक के आसमान में दिखाई पड़ रहा है. पीएम मोदी ने दी […]
नई दिल्ली: आज भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) अपना 90वां स्थापना दिवस मना रही है. इस स्थापना दिवस पर भारतीय वायुसेना पहली बार किसी एयरबेस से बाहर अपनी ताकत का नजारा दिखाते हुए नजर आ रही है. यह नजारा चंड़ीगढ़ की सुप्रसिद्ध सुखना लेक के आसमान में दिखाई पड़ रहा है.
90वें स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)ने भारतीय वायुसेना कर्मियों, भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को बधाई दी है. पीएम मोदी ने कहा, ‘भारतीय वायुसेना ने दशकों से असाधारण क्षमता दिखाई है. उन्होंने राष्ट्र को सुरक्षित किया है और आपदाओं के दौरान तत्परता से मानवीय भावना भी दिखाई है.
स्थापना दिवस पर चंडीगढ़ में वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर चौधरी ने परेड का निरीक्षण किया. यह परेड बेहद खास होगी. परेड में वायुसेना के मिग-29, ध्रुव, जगुआर, चिनूक, तेजस, राफेल और सुखोई जैसे लड़ाकू विमान एयर शो में अपना पराक्रम दिखाते नजर आएंगे. बता दें कि भारतीय वायुसेना का गठन 8 अक्टूबर, 1932 में हुआ था
केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी स्थापना दिवस पर वायुसेना को बधाई देते हुए कहा कि भारत को अपने मेन एंड विमेन इन ब्लू पर बहुत गर्व है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि वह आज चंडीगढ़ में होनेवाले एयरफोर्स डे सेलिब्रेशन में शामिल होंगे. रक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय वायुसेना ने समय-समय पर अपनी क्षमताओं को साबित किया है.
1971 में भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारतीय वायुसेना ने बड़ी दमखम दिखाई थी। 14 दिन चली इस लड़ाई के बाद भारतीय वायुसेना को अपनी बहादुरी के लिए कई वीरता के सम्मान मिले. भारतीय वायुसेना के जवानों को 1 परमवीर चक्र, 13 महावीर चक्र और 113 वीर चक्र मिले.
1971 के युद्ध के अंत में जब लेफ्टिनेंट जनरल आमिर अब्दुल्ला खान नियाजी( एएके नियाजी) ने भारतीय सेना के सामने हथियार डाल दिये. तब उनसे एक सीनियर भारतीय वायुसेना अधिकारी ने सवाल पूछा कि आपने सरेंडर क्यों किया? नियाजी ने उस वायुसेना अधिकारी की वर्दी पर लगे विंग्स की ओर इशारा करते हुए बोले कि सिर्फ तुम्हारी वजह से। आसमानी ताकत दिखाते हुए भारतीय वायुसेना ने दुश्मन देश के दांत खट्टे कर दिए थे।
J&K: पाकिस्तान ने फिर अलापा कश्मीर राग, कहा बिना विवाद सुलझाए शांति संभव नहीं
Noble Prize: फ्रांस की एनी अर्नाक्स जीती साहित्य का नोबेल पुरस्कार, नोबल समिति ने टैगोर को याद किया