नई दिल्ली. भारत के असली हीरो एयरफोर्स विंग कमांडर पायलट अभिनंदन वर्तमान सकुशल पाकिस्तान से वापिस आ गए हैं. पूरा देश उनकी बहादुरी को सलाम कर रहा है तो वहीं सोशल मीडिया पर इनके नाम पर राजनीति भी जमकर चल रही है. कुछ दिनों से अभिनंदन वर्तमान के पिता सिम्हाकुट्टी वर्तमान की एक पोस्ट वायरल हुई जिसमें बताया जा रहा है कि वे कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो इस पोस्ट के फैलने की शुरूआत राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट के नाम पर बने फेसबुक पेज से हुई है. हालांकि यह सचिन का ऑफिशियल पेज नहीं है क्योंकि न तो पेज वेरिफाइड हैं और सिर्फ 9 हजार लोग इसे फॉलो करते हैं.
अब फेसबुक पेज बेशक सचिन पायलट का न हो लेकिन ये खबर वायरल होने में कितना देर थी. कुछ ही देर में कांग्रेस के समर्थन वाले फेसबुक पेजों और व्हाट्स ग्रुप पर यह खबर फैल गई कि अभिनंदन के पिता ने कांग्रेस पार्टी ज्यॉइन कर ली है.
सच क्या है?
फेक न्यूज के इस दौर में वायरल हो रही हर एक पोस्ट सच नहीं होती, ये बात सिर्फ सोशल मीडिया के लोगों को ही नहीं, राजनीतिक दलों के अंध भक्तों को भी पता चलना काफी जरूरी है. अभिनंदन के पिता की वायरल हो रही ये पोस्ट बिल्कुल गलत है. सिम्हाकुट्टी वर्तमान में कांग्रेस पार्टी शामिल नहीं हुए हैं और राजनीति से दूर अपने रिटायरमेंट की जिंदगी के आनंद ले रहे हैं.
कौन हैं अभिनंदन वर्तमान के पिता
अभिनंदन के पिता सिम्हाकुट्टी वर्तमान रिटायर्ड एयर मार्शल हैं जो अपने जीवन में 4000 घंटे से ज्यादा और 40 से ज्यादा तरह के प्लेन उड़ा चुके हैं. कारगिल युद्ध के दौरान अभिनंदन के पिता ग्वालियर एयरबेस के चीफ ऑपरेशन अधिकारी थे. सबसे खास बात है कि साल 2017 में इन्होंने मणि रत्नम की फिल्म कातरू वेलियिदई के लिए सलाहकार का काम किया था. इस फिल्म में कारगिल युद्ध में पाकिस्तान में पकड़े जाने वाले एक भारतीय सैनिक की कहानी थी.
चक्रवाती तूफान के प्रभाव के कारण 35 किमी प्रति घंटे से 45 किमी प्रति घंटे…
नई दिल्ली: पर्थ में भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच का आज यानि 23 नवंबर को दूसरा दिन…
आज 15 राज्यों की 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों के नतीजे आ रहे हैं।…
हाराष्ट्र में 288 सीटें हैं, जिसमें बहुमत के लिए 145 सीटों की जरूरत है। वहीं…
देश के दो राज्यों महाराष्ट्र और झारखंड में हुए विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की…
झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान हुआ। पहले चरण में 13…