नई दिल्ली. पाकिस्तान सीमा में अंदर जाकर भारतीय वायु सेना ने आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के कैंप पर एयर स्ट्राइक की. अगले दिन पाकिस्तानी वायु सेना ने भारत की सीमा में घुसकर सैन्य कैंप पर हमले की कोशिश की. हालांकि पाकिस्तान के विमानों को भारतीय विमानों ने खदेड़ दिया और एक विमान मार गिराया. हालांकि इसमें भारतीय वायु सेना ने अपना एक विमान खोया और एक भारतीय जवान पाकिस्तान ने गिरफ्तार कर लिया. लेकिन इन दो दिनों में भारत और पाकिस्तान की सैन्य शक्ति पर सभी का ध्यान केंद्रित हो गया है.
भारत के पास पाकिस्तान से ज्यादा जेट स्क्वाड्रन हैं. आईएएफ, भारतीय वायु सेना द्वारा तय की गई स्क्वाड्रन की संख्या 42 है लेकिन 2014 में ये केवल 33 थी. दूसरी ओर पाकिस्तान वायु सेना के पास 25 से 30 स्क्वाड्रन होने की खबरें हैं. एक सैन्य स्क्वाड्रन में आमतौर पर 12 से 24 एयरक्राफ्ट होते हैं. भारतीय वायु सेना के कुछ स्क्वाड्रन में 18 एयरक्राफ्ट होते हैं और बाकि कम जेट के साथ कार्य करते हैं. इसके अलावा सारे एयरक्राफ्ट हर समय मौजूद नहीं रहते हैं. कम जेट वाले एक स्क्वाड्रन के केवल एक तिहाई जेट एक समय में ठीक होने के लिए जाते हैं.
एयरक्राफ्ट की बात करें तो भारत के पास लगभग 2185 एयरक्राफ्ट हैं और पाकिस्तान के पास केवल 1281 एयरक्राफ्ट ही हैं. इनमें से भारत के पास 590 फाइटर या इंटरसेप्टर, 804 अटैक जेट, 708 ट्रांसपोर्ट, 720 हैलिकॉप्टर्स और 15 अटैक चॉपर्स हैं. पाकिस्तान के पास 320 फाइटर या इंटरसेप्टर, 410 अटैक जेट, 296 ट्रांसपोर्ट, 328 हैलिकॉप्टर्स और 49 अटैक चॉपर्स हैं. बता दें कि भारत के जेट फ्लीट में रूसी एमआईजी और सुखोई हैं. इनके साथ फ्रांस के मिराज और जैगुआर हैं. वहीं पाकिस्तान के पास अमेरिका में बने एफ-16, चीनी एफ-7पीजी और जेएफ-17 फाइटर और फ्रांस मिराज जेट हैं.
पवन खेड़ा ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव…
भारत फरवरी में एयरो-इंडिया 2025 प्रदर्शनी की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है, ऐसे…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने को लेकर शिवसेना-यूबीटी सांसद अनिल देसाई…
यूपी में स्थित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ…
बता दें कि दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी…
बिहार के लखीसराय जिले में एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया है। इस रेल हादसे…