Indian Air force Strikes POK: भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 विमानों ने मंगलवार तड़के 3.30 बजे पीओके में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिद्दीन और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी शिविरों को पूरी तरह तबाह कर दिया है. सूत्रों ने कहा कि इस हमले में 200-300 आतंकवादी मारे गए हैं. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, अकाली दल, कुमार विश्वास और भाजपा के कई नेताओं ने भारतीय वायुसेना को सलाम किया है.
नई दिल्ली. पुलवामा आतंकवादी हमले के 12 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. मंगलवार तड़के 3.30 बजे भारतीय वायुसेना ने पीओके में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिद्दीन और लश्कर-ए- तैयबा के आतंकवादी शिविरों को नेस्तानाबूत कर दिया. 12 मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने चिकोठी, मुजफ्फराबाद और बालाकोट में आतंकवादी शिविरों पर 1000 किलो बम बरसाकर उन्हें पूरी तरह तबाह कर दिया, जिसमें जैश का कंट्रोल रूम भी शामिल था. 14 फरवरी को पुलवामा हमले में 40 से ज्यादा सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे.
इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बीजेपी और अकाली दल सहित कई पार्टियों ने ने नरेंद्र मोदी सरकार के इस कदम का स्वागत किया है. आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा, कई दिनों से बालाकोट वाले भारतीय टमाटरों के लिए रो-पीट रहे थे. भारतीय वायुसेना ने रात हजार टन की पहली खेप जैश के कंट्रोल रूम को दे दी है !अमन का सफ़ेद रंग तो आपको समझ नहीं आता.सो @ImranKhanPTI उम्मीद है कि ये लाल रंग पसंद आया होगा ! जितना मांगोगे उतना टमाटर भेजेगें. वादा. सांसद स्वप्न दासगुप्ता ने लिखा, यह नया भारत है. नरेंद्र मोदी हम आपके साथ हैं.
हरियाणा से निर्दलीय विधायक दिनेश कौशिक ने लिखा, भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 विमान इस ऑपरेशन में शामिल थे. उन्होंने 1000 किलो बम एलओसी स्थित बालाकोट में बरसाकर पूरी तरह तबाह कर दिया. अकाली दल के प्रवक्ता ने कहा, पाकिस्तानी सेनाओं के पास खुद को ‘हमला’ और ‘हार’ बचाने का कोई तरीका नहीं है. वे सिर्फ अपनी इंग्लिश ही अपग्रेड करने में लगे हैं.
वहीं केंद्रीय मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, पाकिस्तान के खिलाफ भारत की बड़ी कार्यवाही, LOC के पार आतंकी शिविरों पर 1000 किलोग्राम बम गिराए गए और इसे पूरी तरह से नष्ट कर दिया. ये नया हिन्दुस्तान है, घर में घुस कर मारेगा और चुन-चुन कर मारेगा. मोदी है तो मुमकिन है. वहीं बीजेपी नेता ओम प्रकाश माथुर ने ट्वीट कर लिखा, मैं अपने सशस्त्र बलों द्वारा हमारे देश की अखंडता और सम्मान की रक्षा के लिए दिखाए गए साहस और वीरता को सलाम करता हूं. मैं उन्हें सीमा पार आतंकवादी शिविर को ध्वस्त करने पर बधाई देता हूं.
पढ़ें नेताओं के बयान:
ये मोदी का हिंदुस्तान है, घर में घुसेगा भी और मारेगा भी,
Air Force carried out aerial strike early morning today at terror camps across the LoC and Completely destroyed it
एक एक क़तरा ख़ून का हिसाब होगा !ये तो एक शुरुआत है .. ये देश नहीं झुकने दूंगा…#Balakot #Surgicalstrike2 pic.twitter.com/fqYJgWxuqX— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) February 26, 2019
https://twitter.com/OmMathur_bjp/status/1100236138747432965
🇮🇳 I salute the pilots of the IAF. 🇮🇳
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 26, 2019
Pak forces got no skills to save themselves from being “attacked” & “defeated”
They settled with upgrading their English @ShivAroor
😂#surgicalstrike2 #Balakot #indianairforce https://t.co/kqZlIcOJGN
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) February 26, 2019
Subramanian Swamy: Even if it was their territory, we have under the United Nation charter the right of self-defence. They have been attacking us & they say we want to give a thousand cuts to India, so our government did the right thing by giving them 1000 bombs. https://t.co/t1N22SzLHS
— ANI (@ANI) February 26, 2019
इसबार #surgicalstrike2 का कोई भी सबूत माँगे तो @IAF_MCC से अनुरोध है कि आप जाँबाज़ों ने जैसा हज़ार टन का सबूत @ImranKhanPTI को दिया है वैसा ही सौ-दो सौ ग्राम का सबूत ऐसे लोगों को भी ज़रूर पहुँचाए ! 🇮🇳👎
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 26, 2019
Breaking News: @IAF_MCC 12 Mirage 2000 jets took part in the operation that dropped 1000 Kg bombs on terror camps across LOC, in Balakot and completely destroyed it
India taking a strong action to close down terror factory #JaiHind #IAF #Balakot pic.twitter.com/01cskSHbQy
— Prof. Dinesh Kaushik (@_DineshKaushik) February 26, 2019