नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी सरकार ने नए भारतीय वायु सेना अध्यक्ष के रूप में एयर वाइस चीफ एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया के नाम पर मुहर लगा दी है. रक्षा मंत्रालय के मुख्य प्रवक्ता ने यह जानकारी सार्वजनिक की है. वर्तमान एयर फोर्स चीफ बीएस धनोआ 30 सितंबर को अपने पद से रिटायर हो रहे हैं. एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने 1 मई 2019 को वायु सेना के उप प्रमुख के तौर पर कार्यभार ग्रहण किया था. एयर मार्शल राकेश कुमार एयरफोर्स के शानदार अधिकारियों में से एक हैं. हाल ही में एयर मार्शल राकेश फ्रांस में राफेल विमान की उड़ान भी भर चुके हैं.
एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया कौन हैं?
राष्ट्रीय रक्षा एकडमी के पूर्व छात्र एयर मार्शल भदौरिया को 15 जून 1980 को इंडियन एयरफोर्स के फाइटर स्ट्रीम में कमीशन अधिकारी नियुक्त किया गया था. एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया ने ओवर ऑल मेरिट क्रम में पहला स्थान प्राप्त किया जिस वजह से उन्हें प्रतिष्ठित स्वॉर्ड ऑफ ओनर के सम्मान से भी नवाजा जा चुका है.
एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया के पास 26 अलग-अलग तरह के लड़ाकू और परिवहन विमानों को 4250 घंटे से अधिक उड़ाने का अनुभव है जो काफी शानदार माना जाता है. इतना ही नहीं एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया एक प्रायोगिक जांच पायलट, श्रेणी ए के फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर और एक पायलट अटैक इंस्ट्रक्टर भी हैं. एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया ने बांग्लादेश के कमांड एंड स्टाफ कॉलेज से रक्षा अध्ययन में स्नात्कोत्तर पाठ्यक्रम पूरा किया है.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…