Indian Air Force Day: वायुसेना का 91 वां स्थापना दिवस आज, पीएम मोदी ने दी बधाई

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना आज यानी 8 अक्टूबर को अपना 91वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर पीएम मोदी ने वायु सैनिकों को शुभकामनाएं दी है. इसके अलावा कई दिग्गज नेताओं ने बधाई दी है। पीएम मोदी ने एक्स पर दी बधाई सोशल मीडिया एक्स पर भारतीय वायु सेना के साहस को सलाम […]

Advertisement
Indian Air Force Day: वायुसेना का 91 वां स्थापना दिवस आज, पीएम मोदी ने दी बधाई

Deonandan Mandal

  • October 8, 2023 1:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना आज यानी 8 अक्टूबर को अपना 91वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर पीएम मोदी ने वायु सैनिकों को शुभकामनाएं दी है. इसके अलावा कई दिग्गज नेताओं ने बधाई दी है।

पीएम मोदी ने एक्स पर दी बधाई

सोशल मीडिया एक्स पर भारतीय वायु सेना के साहस को सलाम करने वाला एक वीडियो शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि वायु सेना दिवस पर सभी वायु सैनिकों और उनके परिजनों को बधाई. उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सैनिकों की वीरता, प्रतिबद्धता और समर्पण पर भारत को गर्व है. वायुसेना की महान सेवा और त्याग हमारे आकाश की सुरक्षा सुनिश्चित करता है।

वायुसेना के नए ध्वज का किया गया अनावरण

भारतीय वायुसेना दिवस पर हर साल 8 अक्टूबर को उत्सव मनाया जाता है, लेकिन इस बार कुछ खास किया गया. भारतीय वायुसेना 91वां स्थापना दिवस पहली बार संगम नगरी यानी प्रयागराज में मनाई जा रही है. इसको लेकर बमरौली में वायु योद्धाओं की परेड आज सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर शुरू हुई है. इस मौके पर वायुसेना के नए ध्वज का अनावरण किया गया है जिसे बहुत ही शानदार तरीके से उपस्थित किया गया है।

इस मौके पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी भी मौजूद रहे. आपको बता दें कि प्रयागराज में इस आयोजन को लेकर काफी दिनों से तैयारी चल रही थी और तमाम लड़ाकू विमान पिछले कई दिनों से इसको लेकर अभ्यास कर रहे थे।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement