IAF Strikes Pakistan Beyond LOC PoK Balakot Mirage Fighter Planes Live Updates: पाकिस्तान ने मंगलवार सुबह दावा किया कि भारत ने बालाकोट के पास एयर स्ट्राइक करने की कोशिश की. हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि भारतीय एयर फोर्स को पाकिस्तान एयर फोर्स की जवाबी कार्रवाई के कारण वापस लौटना पड़ा. भारत ने कहा है कि उन्होंने PoK में LOC में घुसकर पाकिस्तानी आतंकी संगठन के बेस कैंप उड़ा दिए हैं.
नई दिल्ली. आईएएफ सूत्रों का कहना है कि भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर एयर स्ट्राइक कर दी है. भारतीय सेना के मिराज 2000 एलओसी में घुसे और 1000 किलो के बम गिराए हैं. इस बारे में पाकिस्तान ने भी दावा किया है. भारतीय एयर फोर्स का कहना है कि मंगलवार 26 फरवरी सुबह 03.30 बजे मिराज 2000 भारतीय फाइटर जेट ने बालाकोट एलओसी के पास एक आंतकी कैंप पर बम गिराए हैं और उसे पूरी तरह नष्ट कर दिया है. सूत्रों का दावा है 1000 किलो बम आतंकी कैंप पर गिराए गए हैं.
कहा जा रहा है कि 12 मिराज जेट की मदद से ये बम गिराए गए हैं. वहीं पाकिस्तान आर्मी के प्रवक्ता मेजर जेनरल आसिफ गफूर ने एक ट्वीट कर आरोप लगाया कि मुजफ्फराबाद सेक्टर से भारतीय विमानों की घुसपैठ हुई. पाकिस्तान वायु सेना की ओर से प्रभावी प्रतिक्रिया देख भारतीय वायुसेना के विमान ने पेलोड छोड़ा. हालांकि, इसमें कोई हताहत या नुकसान नहीं हुआ.
यहां पढ़ें Indian Air Force Attacks Pakistan Live Updates: