नई दिल्ली: भारत से भगोड़ा घोषित हो चुके इस्लामिक विद्वान जाकिर नाइक इस समय पाकिस्तान में हैं, जहां वह राजकीय अतिथि के तौर पर एक कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं। उन्होंने पड़ोसी देश की धरती पर उनके सामने ही उनकी एयरलाइंस की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान सरकार के निमंत्रण पर मेहमान बनकर आए थे, फिर भी एयरलाइंस ने उनके सामान के पैसे वसूले. अगर वह भारत में रुकते तो वहां की एयरलाइन कंपनी उनका नाम सुनकर ही सामान शुल्क माफ कर देती।
वहीं जाकिर नाइक ने अपने साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि मैं एयरपोर्ट पर था. मेरे पास हजारों किलो सामान था. मुझे एयरपोर्ट पर रोका गया. मैंने पाकिस्तान एयरलाइंस के सीईओ से लेकर कंट्री मैनेजर और एयरपोर्ट मैनेजर तक के अधिकारियों से बात की। उन्होंने कहा कि वह मेरे लिए कुछ भी करेंगे। मैंने कहा कि हम कुल 6 लोग जा रहे थे. हमारे पास 500-600 किलो ज्यादा माल था. वहीं इस पर एयरपोर्ट अधिकारियों ने कहा कि कोई बात नहीं, हम 50 फीसदी किराया माफ कर देंगे. मैंने कहा कि 50 प्रतिशत डिस्काउंट के बदले में 4 लोगों को लाऊंगा तो सस्ता पड़ेगा. देना हो तो मुफ़्त दो, नहीं तो पूरी रकम ले लो। यह कह कर मैंने उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया.
जब जाकिर नाइक पाकिस्तान की पोल खोल रहे थे तो उनके बयान से जुड़ा वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे @_Phoenix_Fire ने पोस्ट किया है.क्लिप में जाकिर कह रहा है कि मेरे पासपोर्ट पर स्टेट गेस्ट लिखा हुआ था. इसके बावजूद मुझसे पैसे की मांग की जा रही थी. इसके लिए 110 रिंगिट (2310 रुपए) प्रति 1 किलो वजन देना होगा। मुझे इस बात का बहुत दुःख हुआ. अगर मैं भारत में रहता तो वहां कोई भी हिंदू कहता कि ये जाकिर नाइक है. वह जो भी कहेगा, सच कहेगा और सच के अलावा कुछ नहीं कहेगा।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने CM के चेहरे का किया ऐलान, इस नेता के सर पर सजेगी ताज, जीत का पहनेगा सेहरा!
घर में पड़े पुराने फोन को ऐसे कोने में रख के न बनाएं कबाड़। आप…
चार पहिया वाहन चालकों को भी हवा की जहरिलता से बचने का कोई रास्ता नहीं…
स्थानीय लोगों का कहना है कि विकास प्राधिकरण ने बिना कोई नोटिस दिए इन घरों-दुकानों…
अब पुराने फोन को कबाड़ में देने की कोई जरुरत नहीं है। पुराने स्मार्टफोन से…
किंशुक वैद्य और दीक्षा नागपाल आज 22 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले…
एमसीडी अधिकारियों ने बताया कि एनडीएमसी 5.5 लाख ट्यूलिप खरीद रही है। इनमें से 25…