नई दिल्ली। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड यानी HAL को भारतीय सेना और वायुसेना के लिए 156 हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर तैयार करने का ऑर्डर दिया गया है। कैबिनेट समिति ने इसे लेकर 62,500 करोड़ रुपये के रक्षा सौदे की मंजूरी दे दी है। HAL इस काम को लॉर्सन एंड टुब्रो और वेम टेक्नोलॉजी जैसी प्राइवेट कंपनियों को सौंपने की तैयारी कर रहा है।
इस रक्षा सौदे के होने से डिफेंस सेक्टर में हलचल मच गई है क्योंकि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड इस प्रोजेक्ट को किसी प्राइवेट कंपनी को देगा। करीब 25 हजार करोड़ रुपए का काम दिया जाएगा। इससे न सिर्फ प्राइवेट कंपनियां डिफेंस सेक्टर में शामिल होंगी बल्कि रक्षा उत्पादन को भी बढ़ावा मिलेगा। जल्द ही प्राइवेट कंपनियों को टेंडर जारी कर दिए जाएंगे। बताया जा रहा कि 62,500 करोड़ की डिफेंस डील में से 40 फीसदी नाम प्राइवेट सेक्टर्स को सौंपा जाएगा।
मालूम हो कि HAL भारत की सबसे बड़ी एयरोस्पेस कंपनी है। कंपनी के पास 2 लाख करोड़ से अधिक के ऑर्डर हैं।अभी जिस हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टरों को बनाने का ऑर्डर दिया गया है। उन्हें ऊंचाई वाले इलाकों के हिसाब से डिजाइन किया गया है। ये हमलावर हेलीकॉप्टर 16,400 फीट तक उड़ान भर सकते हैं। सियाचिन ग्लेशियर और पूर्वी लद्दाख जैसे संवेदनशील इलाके में इसे तैनात किया जाएगा। उन्नत हथियारों से लैस ये हेलीकॉप्टर हवा से हवा और जमीन पर मार करने वाली मिसाइलों से लैस हैं। ये एयर डिफेंस सिस्टम को भी ध्वस्त करने की क्षमता रखते हैं।
हे राम! इतनी सैलरी तो बड़े ऑफिसर्स को भी नसीब नहीं, जानिए अयोध्या के मुख्य पुजारी की कमाई का सच
रामनवमी पर 2 लाख दीयों से जगमग हुई अयोध्या, 5 लाख भक्तों ने किए रामलला के दर्शन