• होम
  • देश-प्रदेश
  • हर संभव मदद करेगा भारत…म्यांमार-थाईलैंड में भूकंप से आई भीषण तबाही के बाद आगे आए पीएम मोदी, किया बड़ा ऐलान

हर संभव मदद करेगा भारत…म्यांमार-थाईलैंड में भूकंप से आई भीषण तबाही के बाद आगे आए पीएम मोदी, किया बड़ा ऐलान

Myanmar Earthquake Tremors: म्यांमार में शुक्रवार को 7.7 की तीव्रता से आये भूकंप से कई इमारतें ढह गई है। इसी बीच पीएम मोदी ने कहा है कि वो म्यांमार और थाईलैंड की हर संभव मदद करेंगे।

PM Modi
inkhbar News
  • March 28, 2025 2:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

Myanmar Earthquake Tremors: म्यांमार में शुक्रवार को 7.7 की तीव्रता से आये भूकंप से कई इमारतें ढह गई है। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के मुताबिक भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर गहराई में था। भूकंप के झटकों का असर बैंकॉक तक महसूस किया गया। बड़ी-बड़ी इमारतें ढह गई। घरों से लोग घबराकर सड़क पर आ गए। सभी अपने दफ्तरों से बाहर भागे। इसी बीच पीएम मोदी ने कहा है कि वो म्यांमार और थाईलैंड की हर संभव मदद करेंगे।

क्या बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा कि म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के बाद की स्थिति से चिंतित हूं। सभी की सुरक्षा और खुशहाली के लिए प्रार्थना करता हूं। भारत हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। इस संबंध में, हमने अपने अधिकारियों से तैयार रहने को कहा है। साथ ही विदेश मंत्रालय से म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के साथ संपर्क में रहने को कहा है।

क्यों आता है भूकंप

हमारी धरती की सतह 7 बड़ी और कई छोटी टेक्टोनिक प्लेट्स से बनी हुई है। ये सारे प्लेट्स तैरती रहती है। इसी क्रम में कभी कभी वापस में टकरा जाती है। कई बार टकराने से ट्स के कोने मुड़ जाते हैं और टूटने लगते हैं। ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर निकलने के लिए जगह ढूंढने लगती है। इस कारण डिस्‍टर्बेंस आता है और फिर भूकंप आता है।

 

गिरने लगी ऊंची-ऊंची इमारतें, ढह गए मंदिर और घर, बैंकॉक में आया ऐसा विनाशकारी भूकंप, देखकर मचा हाहाकार

Tags

Earthquake