• होम
  • देश-प्रदेश
  • 40 जवानों के बलिदान से दहला भारत फिर मोदी ने मचाई ऐसी तबाही बाप-बाप करके चीखने लगा पाकिस्तान

40 जवानों के बलिदान से दहला भारत फिर मोदी ने मचाई ऐसी तबाही बाप-बाप करके चीखने लगा पाकिस्तान

प्रधानमंत्री मोदी ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि 2019 में पुलवामा में हमने जिन साहसी नायकों को खो दिया, उन्हें श्रद्धांजलि। आने वाली पीढ़ियाँ उनके बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनके अटूट समर्पण को कभी नहीं भूलेंगी।

Modi
  • February 14, 2025 4:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली। 2019 में हुए आतंकी हमले में शहीद जवान को पूरा भारत आज याद कर रहा है। दुनिया जहां वैलेंटाइन डे मना रही है तो भारत के लोग इस देश के लिए कुर्बान हुए जवानों को याद कर आंसू बहा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री शाह, राजनाथ सिंह समेत बड़े-बड़े दिग्गज आज वीर सपूतों को नमन कर रहा है।

नायकों को मोदी ने किया याद

प्रधानमंत्री मोदी ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि 2019 में पुलवामा में हमने जिन साहसी नायकों को खो दिया, उन्हें श्रद्धांजलि। आने वाली पीढ़ियाँ उनके बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनके अटूट समर्पण को कभी नहीं भूलेंगी। गृह मंत्री शाह ने शहीदों को नमन करते हुए लिखा कि साल 2019 में आज के ही दिन पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए जवानों को कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। मोदी सरकार आतंकवादियों के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति से अभियान चलाकर उनके समूल नाश के लिए संकल्पित है।

पाकिस्तान में घुसकर मारा

बता दें कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर CRPF के जवानों के काफिले पर जानलेवा हमला किया गया था। इस हमले में हमारे 40 जवान शहीद हो गए थे। आतंकियों ने विस्फोटक भरी कार से सीआरपीएफ काफिले की बस को टक्कर मारी थी। धमाका इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए। इस कायराना हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली। इस हमले के बाद देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से का माहौल देखा गया। भारत ने ठीक 12 दिन बाद जवाबी कार्रवाई की। पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक पर जैश के ठिकाने को तबाह कर दिया गया। यह स्ट्राइक बालाकोट एयर स्ट्राइक के नाम ने जाना गया। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के 300 से ज्यादा आतंकियों का सफाया कर दिया।

 

अचानक योगी को ये क्या हो गया? गुस्से में आकर तुरंत ले लिया ऐसा एक्शन यूपी में हड़कंप

 

महाकुंभ में फिर लगा महाजाम तो भड़क गए योगी, अफसरों से बोले उतरों सड़क पर सबको देना पड़ेगा जवाब