नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। भारतीय समय के मुताबिक सोमवार रात 10:30 बजे उन्होंने शपथ ली। शपथ ग्रहण में देश विदेश से कई मेहमान शामिल हुए, जिसमें कई राष्ट्रों के प्रमुख भी थे। भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस समारोह में शिरकत की। जयशंकर की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है।
ट्रंप के सामने जयशंकर
वायरल हो रही तस्वीर में जयशंकर सबसे पहले कतार में लगी कुर्सी पर बैठे हुए दिख रहे हैं। अमेरिका से आई इस तस्वीर ने सबको हैरान कर दिया। खासकर पड़ोसी मुल्क चीन और पाकिस्तान को। यह तस्वीर बदलते भारत की है। विदेशी सरजमीं पर भारत की धाक की है। डोनाल्ड ट्रंप जब पोडियम पर शपथ ले रहे थे तो उनके ठीक सामने जयशंकर बैठे हुए थे। जयशंकर को पहली पंक्ति में बैठाया गया था, जहां विभिन्न देशों के राष्ट्रपति बैठे हुए थे। उनके साथ इक्वाडोर के राष्ट्रपति भी थे।
ट्रंप ने किए बड़े ऐलान
इधर ट्रंप ने सत्ता संभालते ही देश से लेकर विदेश तक की अमेरिकी नीतियों में कई अहम बदलाव किए। उन्होंने शपथ के बाद 30 मिनट तक भाषण दिया, जिसमें कई बड़े ऐलान किए गए। अमेरिका फर्स्ट पॉलिसी के तहत दूसरे देशों पर टैरिफ लगाने, WHO से हटने, अवैध प्रवासियों को देश से बाहर निकालने का वादा किया। साथ में अब अमेरिका में सिर्फ दो ही जेंडर होंगे, थर्ड जेंडर की मान्यता खत्म कर दी गई है।
शपथ लेते ही ट्रंप ने किये 10 ऐलान: पनामा नहर लेंगे कब्जे में,अवैध एंट्री बंद, दुनिया में मचा हड़कंप!