• होम
  • देश-प्रदेश
  • भारत सदैव से हिंदू राष्ट्र था, है और रहेगा.. हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान

भारत सदैव से हिंदू राष्ट्र था, है और रहेगा.. हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान

नई दिल्ली: देश में जारी लोकसभा चुनाव के बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने हिंदू राष्ट्र को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भारत सदैव से हिंदू राष्ट्र था, है और हमेशा रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्ष शब्द भी हिंदुओं की ही देन है. आम चुनाव के […]

(हिमंत बिस्वा सरमा)
inkhbar News
  • May 11, 2024 10:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: देश में जारी लोकसभा चुनाव के बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने हिंदू राष्ट्र को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भारत सदैव से हिंदू राष्ट्र था, है और हमेशा रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्ष शब्द भी हिंदुओं की ही देन है. आम चुनाव के लिए प्रचार करने झारखंड के बोकारो पहुंचे सीएम हिमंत ने यह बयान दिया है.

केजरीवाल की जमानत पर कसा तंज

इससे पहले चुनाव प्रचार के लिए बिहार के बेगूसराय पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अरविंद केजरीवाल के जमानत को लेकर तंज कसा था. उन्होंने कहा कि केजरीवाल को जैसा बेल मिला है, वैसा किसी को भी नहीं चाहिए होता है.

केजरीवाल में कोई शर्म नहीं बची है

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी को जेल से नहीं निकालना चाहिए था. उनको जो बेल दिया गया है कि सीएम ऑफिस में नहीं जा सकते हो, कोई फाइल नहीं साइन कर सकते हो, लोगों से मिल नहीं सकते हो. ऐसे बेल में केजरीवाल को निकालने का काम नहीं करना चाहिए था. कोई और होता था तो ऐसा बेल लेने से इंकार कर देते थे लेकिन केजरीवाल में कोई शर्म बचा नहीं है. इसलिए वो ऐसे बेल में बाहर निकल गया.

यह भी पढ़ें-

Arvind Kejriwal: हनुमान मंदिर दर्शन करने पहुंचे अरविंद केजरीवाल, पत्नी सुनीता भी मौजूद

20 दिन और 18 सीटें… तिहाड़ से बाहर आकर केजरीवाल कैसे बदलेंगे AAP का चुनावी माहौल