India vs England 3rd test, Day 3 Highlights: तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में, इंग्लैंड को जीत के लिए 498 रन की दरकार

India vs England 3rd test, Day 3 live: नॉटिंघम टेस्ट में भारतीय टीम ने मैच पर मजबूत पकड़ बना ली है. विराट कोहली ने शतक मारकर भारत को मजबूत स्थिति में ला दिया. विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 23वां टेस्ट शतक पूरा किया.

Advertisement
India vs England 3rd test, Day 3 Highlights: तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में, इंग्लैंड को जीत के लिए 498 रन की दरकार

Aanchal Pandey

  • August 20, 2018 2:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नॉटिंघम: ट्रेंट ब्रिज नॉटिंघम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भारत ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. सोमवार को तीसरे दिन 124 रनों से आगे खेलना शुरू करते हुए टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 329 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. बाद में मेजबान इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 161 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. इस तरह तीसरे टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 168 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. भारत ने दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक 2 विकेट पर 124 रन बनाए थे.  

दूसरी पारी में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए के शिखर धवन और के एल राहुल ने 60 रन जोड़े. दूसरी पारी में के एल राहुल आउट होने वाले पहले खिलाड़ी रहे उन्होंने 36 रन बनाए. भारत का दूसरा विकेट 111 रनों पर शिखर धवन के रूप गिरा. धवन ने 44 रनों की पारी खेली.

यहां पर पढ़ें India vs England 3rd day Live score

-भारतीय टीम ने मैच पर मजबूत पकड़ बना ली है. भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 291 रन बना लिए हैं. हार्दिक पांड्या ने 9 और अजिंक्य रहाणे 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 459 रनों की बढ़त बना ली है. विराट कोहली 103 रन बनाकर आउट हो गए हैं. विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 23वां टेस्ट शतक पूरा किया. इससे पहले वो पहले टेस्ट मैच में शतक लगा चुके हैं. 

-भारतीय टीम ने मैच पर मजबूत पकड़ बना ली है. भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 150 रन बना लिए हैं. भारतीय कप्तान विराट कोहली 24 और चेतेश्वर पुजारा 42 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत ने 320 रनों की बढ़त बना ली है.

-भारत के पास नॉटिंघम टेस्ट जीतने का सुनहरा मौका है.  चेतेश्वर पुजारा 33 रनों पर नाबाद हैं आज टेस्ट मैच के तीसरे दिन उनसे बड़ी पारी की उम्मीद  है वहीं पहली पारी में 97 रन बनाने वाले कप्तान विराट कोहली से भी अच्छी  पारी की उम्मीद है.

– भारत ने नॉटिंघम में अब तक 2 विकेट पर 142 रन बना लिए हैं. कप्तान विराट कोहली 19 रन बनाकर खेल  रहे हैं जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 40 रन बनाए हैं.

India vs England: ऋषभ पंत ने किया डेब्यू, भारत के 291वें टेस्ट खिलाड़ी बने

India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में दूसरा टेस्ट शतक लगाने से चूके विराट कोहली

Tags

Advertisement