नई दिल्ली. आने वाले दिनों सब कुछ अगर प्लान के अनुसार चलता रहा तो भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता में खेले जाने टेस्ट मैच को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना साथ-साथ देख सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) ने पीएम मोदी और शेख हसीना को टेस्ट मैच देखने के लिए आमंत्रित किया है. भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन मैदान पर 22 नवंबर से लेकर 26 नवंबर के बीच खेला जाएगा.
खबरों के मुताबिक क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के सूत्र ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीएबी ने पीएम नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को टेस्ट मैच देखने लिए आमंत्रण भेजा गया है. सीएबी सूत्र के मुताबिक इस पर जल्द ही पुष्टि होने की उम्मीद है. बांग्लादेश कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान पर पहली बार टेस्ट मैच खेलेगा.
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल को कोलकाता में मैचों के भव्य आयोजन कराने के लिए जाना जाता है. साल 2016 में जब भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैदान टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का मैच खेला गयाा तो उस समय सीएबी ने मेगा स्टार अमिताभ बच्चन को मैच देखने के लिए आमंत्रित किया था. इतना ही नहीं मैच शुरू होने से पहले अमिताभ बच्चन ने राष्ट्रगान भी गाया था. इस अवसर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान में प्रधानमंत्री इमरान खान को भी मैच देखने के लिए आमंत्रित किया गया था.
हाल ही में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष सौरव गांगुली को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का प्रेसीडेंट चुना गया है. वह करीब 10 महीने तक बीसीसीआई के अध्यक्ष रहेंगे. ऐसा कहा जा रहा है कि उनके कार्यकाल में क्रिकेट के दीवानों और अधिक आश्चर्य की बात हो सकती है.
भारत में मैच के दौरान दूसरे देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया जाता रहा है. साल 2011 में जब भारत और पाकिस्तान के बीच के क्रिकेट वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच मोहाली में खेला गया तब तत्कालीन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को आमंत्रित किया गया था. उस समय देश के तत्तकालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूसुफ रजा गिलानी ने मोहली में मैच का लुत्फ उठाया था. वहीं जब भारत और श्रीलंका के बीच 2011 का फाइनल मैच मुंबई में खेला गया तो श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे को आमंत्रित किया गया था.
Also Read:
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…