Advertisement

UP: कानपुर में ‘जीका’ का कहर, 10 और नए मामले, अबतक 89 केस

उत्तरप्रदेश.  UP कानपूर में ज़ीका वायरस का कहर बढ़ता जा रह है. ज़ीका वायरस से लोग परेशान है और प्रशासन के लिए यह चुनौती बनी हुई है. कानपुर में जीका वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना संकट से निपटने के बाद इस वायरस ने ज़िले में सबसे ज्‍यादा टेंशन बढ़ाई है. जीका […]

Advertisement
  • November 7, 2021 7:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

उत्तरप्रदेश.  UP कानपूर में ज़ीका वायरस का कहर बढ़ता जा रह है. ज़ीका वायरस से लोग परेशान है और प्रशासन के लिए यह चुनौती बनी हुई है. कानपुर में जीका वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना संकट से निपटने के बाद इस वायरस ने ज़िले में सबसे ज्‍यादा टेंशन बढ़ाई है. जीका वायरस के कानपुर में कुल 89 मामलें सामने आ चुके है.

कानपुर शहर के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. नेपाल सिंह ने बताया कि संदिग्‍ध लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.इससे पहले शनिवार को कन्‍नौज में भी पहला जीका वायरस का केस सामाने आया था. पीड़ित की उम्र  45 साल थी. जिसमें जीका वायरस होने की पुष्टि हुई थी, वह शख्‍स कानपूर के शिवराजपुर स्थित कासामऊ गांव में रुका था.

यह भी पढ़ें:

J&K: जवानों के साथ दीवाली मानाने पहुंचे पीएम मोदी, सर्जिकल स्ट्राइक का किया ज़िक्र दिलाई शौर्य की याद

Indian Army Plan 2022 के मध्य तक बनेगा सैन्य थिएटर कमांड का रोडमैप

 

Tags

Advertisement