Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दाऊद इब्राहिम का राइट हैंड छोटा शकील मर चुका है, डी-कंपनी में बगावत की झूठी खबरें फैला रही है पाकिस्तान की आईएसआई !

दाऊद इब्राहिम का राइट हैंड छोटा शकील मर चुका है, डी-कंपनी में बगावत की झूठी खबरें फैला रही है पाकिस्तान की आईएसआई !

इंडिया के टॉप मोस्ट वांटेड आतंकवादी दाऊद इब्राहिम का राइट हैंड आदमी छोटा शकील पाकिस्तान में मर चुका है. अंग्रेजी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस साल 6 जनवरी को ही छोटा शकील की मौत हो गई थी लेकिन पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी उसके नाम का इस्तेमाल करके ड्रग्स और हथियार का धंधा चालू रखना चाहती है इसलिए वो दाऊद और छोटा शकील के झगड़े की झूठी खबर फैला रही है.

Advertisement
  • December 20, 2017 3:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. अंडरवर्ल्ड और उसमें भी दाऊद इब्राहिम की डी-कंपनी और उसके राइट हैंड सेनापति छोटा शकील के बीच झगड़े और बगावत की खबरों के बीच लेटेस्ट खबर ये आई है कि छोटा शकील की इस साल 6 जनवरी को ही इस्लामाबाद में मौत हो गई थी. छोटा शकील की मौत की खबर सुनकर दाऊद को ऐसा सदमा लगा कि एक बार जनवरी और दूसरी बार मार्च में उसे डिप्रेशन के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ड्रग्स, हथियार और जाली नोट के कारोबार में उसके नाम का इस्तेमाल करने के लिए उसकी मौत के बदले उसमें और दाऊद में झगड़े की झूठी खबर फैला रही है ताकि उसके नाम का इस्तेमाल करके कारोबार जारी रहे.

आईएसआई ये सारे गलत कारोबार छोटा शकील को आगे रखकर ही करती और करवाती थी इसलिए वो नहीं चाहती कि उसकी मौत की खबर फैले. छोटा शकील ने आईएसआई के लिए खुद ही एक पाकिस्तानी नागरिक रहीम मर्चेंट उर्फ दोगला को अपने चेहरे और आवाज की नकल करने की ट्रेनिंग दी थी जो अब आईएसआई के काम आ रहा है. छोटा शकील के नाम और उसकी आवाज की बदौलत रहीम मर्चेंट आईएसआई के लिए ड्रग्स, हथियार और जाली नोट के धंधे डील कर रहा है.

भारत के टॉप मोस्ट वांटेड आंतकवादियों में शामिल दाऊद इब्राहिम और उसका राइट हैंड छोटा शकील आईएसआई की रहम पर पाकिस्तान में पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ रहता है. अंग्रेजी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक अखबार के पास छोटा शकील गैंग के गुर्गे बिलाल और मुंबई में छोटा शकील के एक रिश्तेदार की फोन पर बातचीत का टेप है जिससे ये खुलासा हुआ है कि छोटा शकील मर चुका है. अखबार ने ये कहा है कि वो इस टेप की पुष्टि नहीं कंर सकता क्योंकि मुंबई पुलिस और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के अधिकारियों में किसी ने भी इस खबर की पुष्टि या खंडन से इनकार कर दिया है.

अखबार ने अंडरवर्ल्ड सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि कराची में रह रहे छोटा शकील की 6 जनवरी को इस्लामाबाद में मौत हो गई थी जहां वो ड्रग्स कारोबार के कुख्यात ओडेसा गैंग के लोगों से मिलने गया था. छोटा शकील की मौत को लेकर दो थ्योरी अखबार ने रखी है. पहली थ्योरी ये है कि छोटा शकील को दिल का दौरा पड़ा और हर्ट अटैक के बाद उसे रावलपिंडी के आर्मी अस्पताल में हेलिकॉप्टर से ले जाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले छोटा शकील मर चुका था. दूसरी थ्योरी ये है कि आईएसआई ने ही ओडेसा गैंग के हाथों छोटा शकील को मरवा दिया क्योंकि पाकिस्तान के लिए छोटा शकील को हैंडल करना मुश्किल हो रहा था.

सूत्रों के मुताबिक मौत के दो दिन तक उसका शव एक मोर्चरी में रखा गया और दो दिन बाद सेना के हेलिकॉप्टर से कराची ले जाकर डिफेंस कॉलोनी में दफना दिया गया. इसके बाद सेना ने उसकी दूसरी बीवी आयशा और परिवार के दूसरे सदस्यों से डिफेंस कॉलोनी का मकान खाली करवाकर उसे आईएसआई की सुरक्षा में लाहौर के किसी ठिकाने में भेज दिया.

सूत्रों के मुताबिक छोटा शकील की मौत की खबर दाऊद इब्राहिम को दो दिन बाद दी गई और ये खबर अब भी पक्के तौर पर करीब 20 लोग ही जानते हैं. आईएसआई उसके नाम और उसकी आवाज का इस्तेमाल करके ड्रग्स और हथियारों की डील करवा रही है जिसमें शकील का सिखाया रहीम मर्चेंट काम आ रहा है. रहीम मर्चेंट छोटा शकील का भरोसेमंद आदमी रहा है और पिछले दो दशक से वही व्यापारियों और मीडिया को छोटा शकील की तरफ से फोन कर रहा था. छोटा शकील की मौत की खबर से दाऊद इब्राहिम के डिप्रेशन में जाने की खबर है जिसके लिए उसे जनवरी और फिर मार्च में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

सूत्रों का कहना है कि छोटा शकील की मौत के बाद दाऊद इब्राहिम भारत लौटने की सोच रहा है क्योंकि छोटा शकील के पाकिस्तानी गुर्गे बिलाल, राशिद, इकबाल सलीम, यूसुफ राजा और परवेज ख्वाजा डी-कंपनी से अलग हो गए हैं. दाऊद के बदलते मूड की भनक आईएसआई को है कि वो भारत लौटने की सोच रहा है जो जाहिर तौर पर पाकिस्तानी सेना या सरकार को पसंद नहीं आएगा और इसका नतीजा ये हो सकता है कि आईएसआई दाऊद को भी मरवा दे.

दाऊद इब्राहिम के राइट हैंड छोटा शकील ने डॉन की पीठ में घोंपा खंजर, छोड़ा 3 दशक पुराना साथ

Tags

Advertisement