भारत को दे रहे हैं गाली… RSS को समझने के लिए राहुल गांधी को कई जन्म लेने पड़ेंगे

नई दिल्ली: अमेरिका में चुनाव को लेकर नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जमकर हमला बोला है. उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ”एक गांव की कहावत है… सौ चूहे खाकर बिल्ली हज करने चली…, जो कांग्रेस आजादी के बाद तुष्टीकरण की राजनीति करती रही, सिखों को मारती रही, अब सबक सिखाने की कोशिश कर रही है.

 

गिरिराज सिंह ने क्या कहा?

 

गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि जो लोग ज्यादा अज्ञानी होते हैं, वे अपने ज्ञान का प्रदर्शन भी ज्यादा करते हैं. राहुल गांधी कहते थे कि हम 400 सीटें लेंगे, मैं लिखकर दूंगा, कहां गईं 400 सीटें? इतनी थियेथेराई, इतनी थियोथियोलॉजी हमने कभी नहीं देखी. उनके सवालों का जवाब देना खुद को जोखिम में डालने जैसा है। वह विपक्ष के नेता हैं, उस आदमी के बारे में हम क्या कह सकते हैं जिसने तीसरे चुनाव में कांग्रेस पार्टी को सही रास्ते पर ला दिया। राहुल गांधी को जवाब देना मूर्खता से भरा है.

 

राहुल गांधी पर हमला बोला

 

इससे एक दिन पहले भी केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर हमला बोला था. राहुल के बेरोजगारी और चीन से जुड़े बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा था कि ऐसा लगता है कि वह चीन के पैसे पर जी रहे हैं और इसीलिए बाहर जाकर चीन का प्रचार कर रहे हैं.

 

गाली दे रहे हैं

 

राहुल गांधी भारत के बाहर जाकर भारत की तारीफ करने की बजाय भारत को ही गाली दे रहे हैं. चीन की तारीफ. ऐसे लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए. जो लोग भारत से बाहर जाकर भारत की आलोचना करते हैं और दुश्मन देशों की प्रशंसा करते हैं.

 

तंज कसा था

 

गिरिराज सिंह ने आरएसएस को लेकर दिए गए राहुल गांधी के बयान पर भी उन पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि अगर आरएसएस की भूमिका के बारे में अपनी दादी से पूछने का कोई तरीका है, तो उन्हें ऐसा करना चाहिए या इतिहास के पन्नों से पूछना चाहिए.

 

कई जन्म लेने पड़ेंगे

 

आरएसएस को सही मायने में समझने के लिए राहुल गांधी को कई जन्म लेने पड़ेंगे. एक गद्दार आरएसएस को नहीं समझ सकता और जो लोग विदेश जाकर देश की आलोचना करते हैं वे इसके सार को नहीं समझ सकते.

 

ये भी पढ़ें: सियासी तौर पर बर्बाद कर देंगे… लड़कियों का हिजाब खींचा जा रहा, संपत्ति भी छीना जा रहा

Tags

americabjpcongressgiriraj singhIndiaindia abusinginkhabarPM modirahul ghandhi speechrahul ghandhi speech america
विज्ञापन