Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आतंकी बुरहान वानी को हीरो बताने वाले पोस्टल स्टांप हटाने के लिए भारत ने पाकिस्तान पर बनाया राजनयिक दबाव

आतंकी बुरहान वानी को हीरो बताने वाले पोस्टल स्टांप हटाने के लिए भारत ने पाकिस्तान पर बनाया राजनयिक दबाव

भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि वह आतंकी बुरहान वानी के महिमामंडन वाले पोस्टल स्टांप वापस ले. भारत ने राजनयिक स्तर पर कदम उठाते हुए पाकिस्तान से आतंकी का महिमामंडन बंद करने के लिए कहा है. संयुक्त राष्ट्र महासभा में भी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई.

Advertisement
burhan vani
  • September 30, 2018 12:44 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. कश्मीर में मारे गए आतंकी बुरहान वानी को आजादी का चेहरा बताते हुए पाकिस्तान ने उसके नाम पर डाक टिकट जारी कर घाटी में फिर से हिंसा भड़काने की कोशिश की थी. पाकिस्तान की इस हरकत पर भारत सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए उसे डाक टिकट वापस लेने के लिए कहा है. राजनयिक स्तर के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले पर भारत ने पाकिस्तान से स्पष्ट तौर पर कहा है कि वह आतंकी का महिमामंडन करने वाला स्टैंप वापस ले. बताया जा रहा है कि भारत सरकार ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह एम कुरैशी के साथ होने वाली बातचीत को पिछले दिनों जिन कारणों से रद्द किया था बुरहान वानी का मामला भी उनमें से एक कारण था.

न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और कुरैशी के बीच बातचीत होने वाली थी लेकिन इसे रद्द कर दिया गया. पाकिस्तान के विदेशमंत्री कुरैशी ने वार्ता रद्द होने पर कहा था कि भारत सरकार अगले साल होने वाले चुनाव की वजह से पीछे हट रहा है. एशिया सोसाइटी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शुक्रवार को कुरैशी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वे राजनीति की वजह से हमारे साथ वार्ता के अनिच्छुक हैं. वे मंझधार में फंसे हुए हैं औऱ मतदाताओं से डरे हुए हैं.

इससे इतर शनिवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यूएनजीए में कहा कि हमारा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान हत्यारों का महिमामंडन करता है. वह आतंकियों की सुरक्षित पनाहगाह बना हुआ है. ऐसे में उसके साथ वार्ता कैसे की जा सकती है. उन्होंने कहा कि मुंबई हमले का मास्टरमाइंड वहां खुलेआम घूम रहा है और रैलियां कर रहा है. पाकिस्तान आतंकवाद को लगातार बढ़ावा दे रहा है. ऐसे में भारत उसके साथ वार्ता कैसे कर सकता है.

UNGA में इमरान खान पर बरसीं सुषमा स्वराज, कहा- हत्यारों की तारीफ करने वाले पाकिस्तान से कैसे बात करे इंडिया

पाकिस्तान ने बुरहान वानी को बताया आजादी का चेहरा, हिज्बुल आतंकी के नाम पर डाक टिकट जारी

Tags

Advertisement