India supports Palestine : भारत ने यूएन में किया फिलिस्तीन का समर्थन, कहा- इज़राइल-फिलिस्तीन के बीच बहाल हो बातचीत

India supports Palestine : . इजराइल-फिलिस्तीन के बीच जारी संघर्ष के बीच अब भारत ने चुप्पी तोड़ी है। भारत ने यूएन में फिलिस्तीन का समर्थन किया है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि तिरूमूर्ति ने कहा कि गजा पट्टी में होने वाले रॉकेट हमलों की भारत कड़ी निंदा करता है। साथ ही यह अपील करता है कि दोनों देश जल्द ही तनाव खत्म करें।

Advertisement
India supports Palestine : भारत ने यूएन में किया फिलिस्तीन का समर्थन, कहा- इज़राइल-फिलिस्तीन के बीच बहाल हो बातचीत

Aanchal Pandey

  • May 17, 2021 12:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली. इजराइल-फिलिस्तीन के बीच जारी संघर्ष के बीच अब भारत ने चुप्पी तोड़ी है। भारत ने यूएन में फिलिस्तीन का समर्थन किया है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि तिरूमूर्ति ने कहा कि गजा पट्टी में होने वाले रॉकेट हमलों की भारत कड़ी निंदा करता है। साथ ही यह अपील करता है कि दोनों देश जल्द ही तनाव खत्म करें।

तिरुमूर्ति ने कहा कि, हम दोनों पक्षों से अत्यधिक संयम दिखाने, तनाव बढ़ाने वाली कार्रवाइयों से बचने और पूर्वी यरुशलम और उसके आसपास में मौजूदा यथास्थिति को एकतरफा रूप से बदलने के प्रयासों से परहेज करने का आग्रह करते हैं।’

फिलिस्तीन का समर्थन

त्रिमूर्ति आगे कहते हैं कि, भारत फिलिस्तीन के जायज मांगों का समर्थन करता है और टू नेशन- थ्योरी के तहत मामले के हल के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि भारत इजराइल और फलस्तीन के बीच वार्ता बहाल करने के लिए अनुकूल वातावरण बनाने के हरसंभव प्रयास का समर्थन करता है।

एक भारतीय नागरिक की भी मौत

उन्होंने कहा कि इस रॉकेट हमले में भारत ने इज़राइल में रहने वाले अपने एक नागरिक को भी खो दिया है। हम उनके समेत अन्य सभी नागरिकों के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं, जिन्होंने हिंसा, उकसावे और विध्वंस के मौजूदा घटनाचक्र में अपनी जान गंवाई है।

मालूम हो कि पिछले एक हफ्ते से इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष जारी है। इस जंग में अब तक तकरीबन डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों ने जाने गवाई हैं, जिसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।

Corona Vaccination : मेक इन इंडिया और स्वदेशी वैक्सीन के नाम पर मोटी कमाई कर रहा सीरम इंस्टीट्यूट, कोविड शील्ड की लागत और कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

Narada sting operation :ममता बनर्जी के तीन विधायकों को सीबीआई ने किया गिरफ्तार, बौखलाई ममता खुद की गिरफ्तारी देने पहुंचीं सीबीआई दफ्तर

Tags

Advertisement