नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी को लेकर जारी विवाद के बीच भारत ने मालदीव के उच्चायोग को तलब किया है। बता दें कि इससे पहले मालदीव की सरकार ने रविवार को तीन मंत्रियों को सस्पेंड कर दिया था। इन मंत्रियों ने लक्षद्वीप यात्रा को लेकर पीएम मोदी पर अपमानजनक बयान दिया था।
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले दिनों लक्षद्वीप की यात्रा की थी. इस दौरान पीएम मोदी ने लक्षद्वीप की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं और भारतीयों से इस केंद्रशासित राज्य को अपने टूरिस्ट डेस्टिनेशन सूची में शामिल करने की अपील की थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने दावा किया था कि ये मालदीव के लिए झटका होगा। बता दें कि सोशल मीडिया पर भारतीयों द्वारा इस दावे से भड़के मालदीव के कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा का मजाक उड़ाया था और उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी भी की थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर #BoycottMaldives ट्रेंड करने लगा तथा कई बड़ी हस्तियों समेत यूजर्स ने दावा किया कि उन्होंने अपनी मालदीव की यात्रा रद्द कर दी है।
लक्षद्वीप यात्रा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए मालदीव सरकार ने रविवार को अपने तीन मंत्रियों मालशा शरीफ, मरियम शिउना और अब्दुल्ला महजूम माजिद को सस्पेंड कर दिया। इतना ही नहीं सरकार ने इस टिप्पणी से खुद को अलग कर लिया है। मालदीव सरकार ने मंत्रियों के बयान को उनका निजी बयान बताया है।
मालदीव के बहिष्कार अभियान के बीच EaseMyTrip ने एक बड़ा फैसला लिया है। उसने सभी मालदीव फ्लाइट की बुकिंग को रद्द कर दिया है। बता दें कि EaseMyTrip एक भारतीय ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी है। भारतीय ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी के को-फाउंडर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) निशांत पिट्टी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए कहा कि हमारे राष्ट्र के साथ एकजुटता में EaseMyTrip ने मालदीव की सभी उड़ानों की बुकिंग को सस्पेंड कर दिया है।
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…