Advertisement

भारत को मिली एक और सफलता, अग्नि-4 का हुआ सफल परीक्षण

भुवनेश्वर, मिसाइल और रक्षा क्षेत्र में भारत ने आज एक और अहम कामयाबी हासिल की है, इंटरमीडिएट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि -4 का आज सफल परीक्षण किया गया. आज लगभग शाम साढ़े सात बजे एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप ओडिशा में इस बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया गया. मिसाइल लॉन्च ने सभी परिचालन मानकों के साथ-साथ सिस्टम […]

Advertisement
Agni 4 successful trial
  • June 6, 2022 10:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

भुवनेश्वर, मिसाइल और रक्षा क्षेत्र में भारत ने आज एक और अहम कामयाबी हासिल की है, इंटरमीडिएट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि -4 का आज सफल परीक्षण किया गया. आज लगभग शाम साढ़े सात बजे एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप ओडिशा में इस बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया गया. मिसाइल लॉन्च ने सभी परिचालन मानकों के साथ-साथ सिस्टम की विश्वसनीयता के पैमाने को हासिल किया.

देश की सैन्य क्षमताओं में बढ़ोतरी

भारत ने सोमवार को ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से अग्नि-4 मध्यवर्ती दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण लांच किया, जिससे देश की सैन्य क्षमताओं में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई. इस संदर्भ में रक्षा मंत्रालय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण शाम करीब साढ़े सात बजे किया गया. अग्नि-4 का सफल परीक्षण भारत की विश्वसनीय न्यूनतम प्रतिरोधक क्षमता की नीति की पुष्टि करता है.

रक्षा मंत्रालय ने आगे बताया कि सफल परीक्षण सामरिक बल कमान के तत्वावधान में किए गए नियमित उपयोगकर्ता प्रशिक्षण लॉन्च का हिस्सा था. मंत्रालय ने कहा कि लॉन्च ने सभी परिचालन मानकों के साथ-साथ सिस्टम की विश्वसनीयता को भी पूरा किया है. इंटरमीडिएट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि -4 का ये सफल परीक्षण एक विश्वसनीय न्यूनतम प्रतिरोध क्षमता रखने की भारत की नीति की पुष्टि करता है.

रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी कि इंटरमीडिएट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल, अग्नि -4 का सफल प्रशिक्षण आज लगभग शाम साढ़े सात बजे ओडिशा में स्थित एपीजे अब्दुल कलाम आईलैंड से किया गया है, इस परमाणु-सक्षम लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि- IV है। जिसकी मारक क्षमता 4,000 किलोमीटर है.
बता दें जिनसे ये मिसाइल लांच की स्ट्रेटेजिक फोर्स कमांड (एसएफसी) देश के परमाणु हथियारों को संभालने वाली ट्राई-सर्विस यानि थलसेना, वायुसेना और नौसेना की साझा कमान है जो डॉयरेक्‍ट प्रधानमंत्री कार्यालय के आधीन होकर काम करती है. 

 

Satyendar Jain : स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के घर ईडी की छापेमारी, मनी लॉन्ड्रिंग केस में कार्रवाई

Advertisement