नई दिल्ली. BSF दिवाली के पावन पर्व पर पुरे देश भर में जश्न मनाया गया वहीं, दिवाली का असर भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में भी देखने को मिला। करीब 3 साल बाद भारत और पाकिस्तान बॉर्डर पर जवानों ने आपस में मिलकर दिवाली मनाई। जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में सीमा पर तीन साल के […]
नई दिल्ली. BSF दिवाली के पावन पर्व पर पुरे देश भर में जश्न मनाया गया वहीं, दिवाली का असर भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में भी देखने को मिला। करीब 3 साल बाद भारत और पाकिस्तान बॉर्डर पर जवानों ने आपस में मिलकर दिवाली मनाई। जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में सीमा पर तीन साल के अंतराल के बाद भारतीय सुरक्षा बलों के जवानों ने पाकिस्तानी सैनिकों को दिवाली की मिठाई खिलाई.
भारत पाकिस्तान के बॉर्डर पर दिवाली के मौके पर मिठाई खिलाने की परंपरा आज़ादी के बाद से चली आ रही है. लेकिन 2019 में पुलवामा हमले के बाद यह बंद हो गई थी. इस साल से एक बार फिर दोनों देशों के बीच यह परंपरा फिर शुरू हो गई है. BSF ने ट्वीट कर कहा, ‘राष्ट्रीय महत्व के त्योहारों पर इस तरह मिठाई के आदान-प्रदान और शुभकामनांए देने से आपसी सौहार्द और भाईचारा बढ़ता है. इसके साथ ही सीमा के दोनों ओर तैनात बलों के बीच शांतिपूर्ण माहौल बनता है.’
#Borderman @BSF_India shared joy & happiness of #Diwali across the border by exchanging wishes & sweets with Pakistan Rangers, establishing an atmosphere of mutual trust & cooperation. #BSF #JaiHind #FirstLineOfDefence #Gujarat #Rajasthan #DiwaliCelebration pic.twitter.com/qbaH4CW4FQ
— BSF GUJARAT (@BSF_Gujarat) November 4, 2021
अटारी बॉर्डर पर भी पाकिस्तान रेंजर्स और भारतीय सेना के जवानो ने आपस में मिठाई बाटी और दिवाली की बधाइयां दी. दोनों देशों के सेना ने आपसी रिश्तों को और मजबूत करने पर जोर दिया।