Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिवाली ने मिटाई दूरियां, 3 साल बाद भारत-पाक बॉर्डर पर आपस में बटीं मिठाइयां

दिवाली ने मिटाई दूरियां, 3 साल बाद भारत-पाक बॉर्डर पर आपस में बटीं मिठाइयां

नई दिल्ली.  BSF दिवाली के पावन पर्व पर पुरे देश भर में जश्न मनाया गया वहीं, दिवाली का असर भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में भी देखने को मिला। करीब 3 साल बाद भारत और पाकिस्तान बॉर्डर पर जवानों ने आपस में मिलकर दिवाली मनाई। जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में सीमा पर तीन साल के […]

Advertisement
BSF
  • November 5, 2021 10:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली.  BSF दिवाली के पावन पर्व पर पुरे देश भर में जश्न मनाया गया वहीं, दिवाली का असर भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में भी देखने को मिला। करीब 3 साल बाद भारत और पाकिस्तान बॉर्डर पर जवानों ने आपस में मिलकर दिवाली मनाई। जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में सीमा पर तीन साल के अंतराल के बाद भारतीय सुरक्षा बलों के जवानों ने पाकिस्तानी सैनिकों को दिवाली की मिठाई खिलाई.

3 साल बाद दोबारा शुरू हुई परंपरा

भारत पाकिस्तान के बॉर्डर पर दिवाली के मौके पर मिठाई खिलाने की परंपरा आज़ादी के बाद से चली आ रही है. लेकिन 2019 में पुलवामा हमले के बाद यह बंद हो गई थी. इस साल से एक बार फिर दोनों देशों के बीच यह परंपरा फिर शुरू हो गई है. BSF ने ट्वीट कर कहा, ‘राष्ट्रीय महत्व के त्योहारों पर इस तरह मिठाई के आदान-प्रदान और शुभकामनांए देने से आपसी सौहार्द और भाईचारा बढ़ता है. इसके साथ ही सीमा के दोनों ओर तैनात बलों के बीच शांतिपूर्ण माहौल बनता है.’

अटारी बॉर्डर पर भी पाकिस्तान रेंजर्स और भारतीय सेना के जवानो ने आपस में मिठाई बाटी और दिवाली की बधाइयां दी. दोनों देशों के सेना ने आपसी रिश्तों को और मजबूत करने पर जोर दिया।

यह भी पढ़ें:

Delhi pollution: दिवाली के दिन ज़हरीली हवा ने निकाला दिल्ली वालों का दम

6 Nov 2021 Bhaubeej Quotes in Marathi for Sister

 

Tags

Advertisement