नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करके खुशखबरी दी की अब भारत दुनिया में चौथा अंतरिक्ष महाशक्ति बन गया है. भारत ने बुधवार को मिशन शक्ति के तहत एंटी सैटलाइट मिसाइल डिफेंस सिस्टम, एसेट का सफल टेस्ट किया है. इसमें भारत को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. इस कारण भारत दुनिया का चौथा अंतरिक्ष महाशक्ति बन गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय वैज्ञानिकों को उनकी मेहनत के लिए बधाई दी और देशवासियों को इस बारे में खुशखबरी दी.
सोशल मीडिया पर इस जानकारी के आते ही खुशियां बिखर गई हैं. देशवासी वैज्ञानिकों को बधाई दे रहे हैं. नेता-अभिनेता भी बधाई और खुशियां बांट रहे हैं. हालांकि कुछ विपक्षी पार्टियों ने इसपर सवाल खड़े किए हैं. दरअसल सवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन पर खड़े किए जा रहे हैं. लोकसभा चुनाव के चलते बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए संबोधन पर सावल खड़े होने लगे हैं.
विपक्ष नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस संबोधन को गलत करार दिया है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री बेरोजगारी जैसे जरूरी मुद्दों पर चर्चा करने की बजाय अलग मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं. कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करके आचार संहिता का उल्लंघन किया है. चुनाव आयोग से इसका संज्ञान लेने की गुजारिश की है. यहां पढ़ें नेताओं के ट्वीट्स-
वहीं भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मिशन के लिए बधाई दी है. भाजपा नेताओं ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई. भारत विकास की ओर तेजी से बढ़ रहा है इस बात की खुशी है.
आम आदमी पार्टी द्वारा पुजारियों और ग्रंथियों को मानदेय देने की घोषणा के बाद शंकराचार्य…
देश के अधिकांश हिस्से कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे की चपेट में हैं, जिससे…
संजय खान ने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम…
नई दिल्ली: आज शनिवार के दिन शनि के साथ चंद्रमा और शुक्र का निराला संयोग…
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…
बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…