नई दिल्ली. देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने अंतरिक्ष में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. और अमेरिका, चीन और रूस के बाद यह उपलब्धि पाने वाला भारत दुनिया का चौथा बड़ा देश बन गया है. पीएम मोदी ने कहा कि मिशन शक्ति को आगे बढ़ाते हुए हमारे वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में 300 किमी दूर एलईओ(LEO)में एक लाइव सैटेलाइट जो कि एक पूर्व निर्धारित लक्ष्य था, उसे एंटी सैटेलाइट मिसाइल (A-SAT) से मार गिराया गया है. और ऐसा करने के बाद अंतरिक्ष में भारत महाशक्ति बन गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने ‘ऑपरेशन शक्ति’ के जरिए अंतरिक्ष शक्ति के रूप में खुद को स्थापित किया है. अब समय है कि देश को भविष्य की चुनौतियों का सामना करने और अपने नागरिकों के जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए आधुनिक तकनीकों को अपनाना ही होगा.
पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वे मिशन शक्ति से जुड़े सभी अनुसंधानकर्ताओं और दूसरे सहयोगियों को बहुत-बहुत बधाई देते हैं, जिन्होंने इस असाधारण सफलता को प्राप्त करने में बड़ा योगदान दिया है. और देश को अपने वैज्ञानिकों पर गर्व है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत ने जो कार्य किया है, उसका मूल उद्देश्य देश की सुरक्षा, आर्थिक विकास और तकनीकी प्रगति है. पीएम मोदी ने कहा कि यह ‘मिशन शक्ति’ इन सपनों को सुरक्षित करने की ओर एक अहम कदम है.
27 मार्च बुधवार सुबह पीएम नरेंद्र मोदी ने सूचना दी थी कि वे दोपहर 12 बजे देश को संबोधित करेंगे. लोकसभा चुनाव के माहौल में पीएम मोदी के ट्वीट के कई राजनीतिक मायने निकाले जाने लगे. माना जा रहा था कि पीएम मोदी चुनाव से संबंधित कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं.
दरअसल पीएम मोदी अपने ऐतिहासिक कदमों को लेकर जाने जाते हैं. 8 नवंबर 2016 में पीएम मोदी ने देश को अचनाक संबोधित करते हुए नोटबंदी का ऐलान किया था. इसलिए अटकलें थी कि जैसे बुधवार को भी पीएम मोदी कुछ बड़ी घोषणा कर सकते हैं.
सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 181 रन बना पाई। भारतीय गेंदबाजों की शानदार…
'द कपिल शर्मा शो' फेम एक्ट्रेस उपासना सिंह ने हाल ही में अपने पर्सनल और…
एक महिला जमीन विवाद की शिकायत करने डीएसपी रामचंद्रप्पा के दफ्तर पहुंची थी। लेकिन यहां…
आम आदमी पार्टी द्वारा पुजारियों और ग्रंथियों को मानदेय देने की घोषणा के बाद शंकराचार्य…
देश के अधिकांश हिस्से कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे की चपेट में हैं, जिससे…
संजय खान ने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम…