Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • India Space Superpower 4th Country with A-SAT Anti Satellite Missile Defence System: दुनिया का चौथा अंतरिक्ष महाशक्ति बना भारत, पीएम नरेंद्र मोदी का ऐलान- सफल रहा एंटी सैटेलाइट मिसाइल डिफेंस सिस्टम मिशन शक्ति का टेस्ट

India Space Superpower 4th Country with A-SAT Anti Satellite Missile Defence System: दुनिया का चौथा अंतरिक्ष महाशक्ति बना भारत, पीएम नरेंद्र मोदी का ऐलान- सफल रहा एंटी सैटेलाइट मिसाइल डिफेंस सिस्टम मिशन शक्ति का टेस्ट

India 4th A-SAT Anti Satellite Missile Defence System: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए आदेश दिया है भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अंतरिक्ष महाशक्ति बन गया है. भारत की एंटी सैटेलाइट मिसाइल (A-SAT)से (LEO)में एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराया है. पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों को मिशन शक्ति सफल होने की बधाई दी हैं.

Advertisement
India Space Superpower 4th Country with A-SAT Anti Satellite Missile Defence System
  • March 27, 2019 1:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने अंतरिक्ष में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. और अमेरिका, चीन और रूस के बाद यह उपलब्धि पाने वाला भारत दुनिया का चौथा बड़ा देश बन गया है. पीएम मोदी ने कहा कि मिशन शक्ति को आगे बढ़ाते हुए हमारे वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में 300 किमी दूर एलईओ(LEO)में एक लाइव सैटेलाइट जो कि एक पूर्व निर्धारित लक्ष्य था, उसे एंटी सैटेलाइट मिसाइल (A-SAT) से मार गिराया गया है. और ऐसा करने के बाद अंतरिक्ष में भारत महाशक्ति बन गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने ‘ऑपरेशन शक्ति’ के जरिए अंतरिक्ष शक्ति के रूप में खुद को स्थापित किया है. अब समय है कि देश को भविष्य की चुनौतियों का सामना करने और अपने नागरिकों के जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए आधुनिक तकनीकों को अपनाना ही होगा.

पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वे मिशन शक्ति से जुड़े सभी अनुसंधानकर्ताओं और दूसरे सहयोगियों को बहुत-बहुत बधाई देते हैं, जिन्होंने इस असाधारण सफलता को प्राप्त करने में बड़ा योगदान दिया है. और देश को अपने वैज्ञानिकों पर गर्व है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत ने जो कार्य किया है, उसका मूल उद्देश्य देश की सुरक्षा, आर्थिक विकास और तकनीकी प्रगति है. पीएम मोदी ने कहा कि यह ‘मिशन शक्ति’ इन सपनों को सुरक्षित करने की ओर एक अहम कदम है.

 27 मार्च बुधवार सुबह पीएम नरेंद्र मोदी ने सूचना दी थी कि वे दोपहर 12 बजे देश को संबोधित करेंगे. लोकसभा चुनाव के माहौल में पीएम मोदी के ट्वीट के कई राजनीतिक मायने निकाले जाने लगे. माना जा रहा था कि पीएम मोदी चुनाव से संबंधित कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं.

दरअसल पीएम मोदी अपने ऐतिहासिक कदमों को लेकर जाने जाते हैं. 8 नवंबर 2016 में पीएम मोदी ने देश को अचनाक संबोधित करते हुए नोटबंदी का ऐलान किया था. इसलिए अटकलें थी कि जैसे बुधवार को भी पीएम मोदी कुछ बड़ी घोषणा कर सकते हैं.

PM Narendra Modi Addressing Nation 27 March Social Media Reactions: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे देश को संबोधित, सोशल मीडिया पर लोगों ने शुरू किया अंदाजा लगाना क्या हो सकता है महत्वपूर्ण संदेश

PM Narendra Modi Addressing Nation 27 March Live Updates: लोकसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी का बड़ा ऐलान, भारत के पास एंटी सैटलाइट डिफेंस मिसाइल सिस्टम शक्ति, भारत ने अंतरिक्ष में एक सैटलाइट मार गिराया

Tags

Advertisement