• होम
  • देश-प्रदेश
  • भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा T20 मुकाबला आज, सीरीज बराबर करने उतरेंगे पंत

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा T20 मुकाबला आज, सीरीज बराबर करने उतरेंगे पंत

भारत-दक्षिण अफ्रीका T20 सीरीज: मुंबई। भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का चौथा मैच आज राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत इस सीरीज में 2-1 से पिछड़ा हुआ है। टीम इंडिया इस मैच में जीत के साथ सीरीज को बराबर करने के मकसद से आज मैदान में उतरेगी। वैसे भारत का इस […]

inkhbar News
  • June 17, 2022 11:39 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

भारत-दक्षिण अफ्रीका T20 सीरीज:

मुंबई। भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का चौथा मैच आज राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत इस सीरीज में 2-1 से पिछड़ा हुआ है। टीम इंडिया इस मैच में जीत के साथ सीरीज को बराबर करने के मकसद से आज मैदान में उतरेगी। वैसे भारत का इस मैदान पर पिछला रिकार्ड शानदार रहा है। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अब तक 3 टी-20 मैच खेलें गए हैं, जिसमें 2 में भारत को जीत मिली है और एक में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि तीनों बार भारत को यहां पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी पड़ी है।

कप्तान ऋषभ पंत का फार्म है चिंताजनक

बता दें कि इस सीरीज में पिछले 3 मैचो में से 2 मुकाबलों मे भारत को हार का सामना करना पड़ा है। जिसकी मुख्य वजह कुछ खिलाडिंयों का खराब फार्म रही है। इन खिलाड़ियों में सबसे पहला नाम कप्तान ऋषभ पंत का है। खराब फार्म में चल रहे पंत चौथे और निर्णायक मैच में वापसी करना चाहेंगे, क्योंकि इंडिया को मैच जीतने के लिए मध्यक्रम का मजबूत होना जरुरी है।

रंग में दिख रहे हैं किशन और गायकवाड़

ऋतुराज का फार्म में रहना टीम इंडिया के लिये अच्छा संकेत साबित हो सकता है। ऋतुराज ने पहले मैच में 1 और दूसरे मैच में 23 रन बनाए, लेकिन तीसरे मैच में शानदार वापसी करते हुए उन्होंने ताबड़तोड़ 57 रन की पारी खेली और अपने टी-20 अन्तर्राष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक जड़कर भारत को जीत दिलाई। बात अगर ईशान की करें को तो वो शानदार फार्म में चल रहे है अब तक हुए तीनो मैच में तेजी से 164 रन बनाये हैं, जिससे टीम को पॉवरप्ले में अच्छा स्कोर करने में मदद मिली है। गेंदबाजी की बात करें तो चहल और भुवनेश्र्वर ने अपने पिछले मैच मे अच्छी गेंदबाजी की है। उनको भी आज के मैच में इस लय को दिखाना होगा

साउथ अफ्रीका करना चाहेगी सीरीज पक्का

साउथ अफ्रीका शुरूआती लगातार 2 मैच में जीत के साथ इस सीरीज में बढ़त बनाए हुए है। टीम पिछले मुकाबले में मिली हार को भुला कर आगे बढ़ना चाहेगी। गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी आईपीएल के शानदार फार्म को इस सीरीज मे जारी रखने में कामयाब रहे हैं। अफ्रीकी टीम आज के मैच को जीत कर सीरीज पक्का करने की कोशिश करेगी।

ये भी पढ़े-

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें