नई दिल्ली, आम आदमी की जेब पर डाका डालने वाली महंगाई के सरकारी आंकड़े जारी हो गए हैं. अप्रैल में खुदरा मुद्रास्फीति दर 7.79% के उच्चतम स्तर पर पहुँच गई. जबकि खाद्य मुद्रास्फीति की दर 8.38% रही, इससे पहले मार्च में खुदरा महंगाई दर 6.95 फीसदी रही थी, जो 17 महीने में सबसे ज्यादा थी. अब पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए खुदरा मुद्रास्फीति 7.79% पर पहुँच गई है.
भारतीय रिजर्व बैंक ने महंगाई की अपर लिमिट 6% तय की थी, दरअसल, महंगाई के लिए टोलरेंस बैंड 2-6 फीसदी रखा गया है, लेकिन अप्रैल के आंकड़ों के मुताबिक महंगाई अब आरबीआई की लिमिट के ऊपर जा चुकी है. ये लगातार चौथा महीना है जब महंगाई दर आरबीआई की तय लिमिट से ज्यादा है, गुरुवार को सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय ने कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) पर आधारित खुदरा महंगाई के आंकड़े जारी किए हैं.
रूस यूक्रेन की जंग शुरू होने से पहले आरबीआई को लग रहा था कि खुदरा महंगाई मार्च में अपने चरम पर होगी और अप्रैल से इसमें ढलान आने लगेगी और यह धीरे-धीरे घटकर 4 फीसदी पर आ जाएगी लेकिन बदले हालातों में अब महंगाई के फिलहाल कम होने की कोई गुंजाइश नहीं है. महंगाई के और बढ़ने से रेपो रेट में तेज़ी से इजाफा होने का खतरा तेज हो गया है. इससे आम लोगों की जेब पर दोतरफा मार पड़ना तय है.
खाने-पीने की चीजों के दाम इस समय आसमान छू रहे हैं. अप्रैल में खाद्य महंगाई 8.38% पर रही, जबकि मार्च 2022 में यह 7.68% थी और पिछले साल अप्रैल में महंगाई दर सर्फ 1.96% थी. खाने-पीने की चीज़ों के दाम बढ़ने से सबसे बड़ा इजाफा खाद्य तेल की कीमतों में हुआ है. इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में गिरावट और ईंधन की कीमतों के उच्च स्तर पर पहुँचने की वजह से भी महंगाई बढ़ी है.
ज्ञानवापी केस: वाराणसी न्यायालय का फैसला- नहीं हटाए जाएंगे कोर्ट कमिश्नर, 17 मई से पहले दोबारा सर्वे
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…