Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Corona Update: धीमी पड़ी कोरोना की रफ़्तार, बीते 24 घंटो में 19,968 नए मामलें, लेकिन मौत के के आंकड़ों से खतरा बरकरार

Corona Update: धीमी पड़ी कोरोना की रफ़्तार, बीते 24 घंटो में 19,968 नए मामलें, लेकिन मौत के के आंकड़ों से खतरा बरकरार

Corona Update  नई दिल्ली, Corona Update भारत में कोरोना की तीसरी लहर के बीच लगातार कोरोना का ग्राफ डाउन हो रहा है. बीते 24 घंटो में देशभर में कोरोना के 19,968 मामलें सामने आए हैं. इस दौरान 673 लोगों की मौत हुई हैं. जहां एक तरफ रोज कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही […]

Advertisement
Corona Update: धीमी पड़ी कोरोना की रफ़्तार, बीते 24 घंटो में 19,968 नए मामलें, लेकिन मौत के के आंकड़ों से खतरा बरकरार
  • February 20, 2022 9:57 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Corona Update 

नई दिल्ली, Corona Update भारत में कोरोना की तीसरी लहर के बीच लगातार कोरोना का ग्राफ डाउन हो रहा है. बीते 24 घंटो में देशभर में कोरोना के 19,968 मामलें सामने आए हैं. इस दौरान 673 लोगों की मौत हुई हैं. जहां एक तरफ रोज कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है, वहीँ दूसरी तरफ मौत के आकड़े में भी वृद्धि दर्ज की गई है. जिस प्रकार मौते के आकड़े अभी भी 500 के पार हैं, ये दर्शाता है कि हमारी छोटी सी लापरवाही बड़ी महंगी सबित हो सकती है.

आज आए मामलों के बाद देश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2,24,187 हो गई हैं, जबकि आज 673 लोगों के मरने से मौत का कुल आकड़ा 5,11,903 पहुंच गया है. बीते 24 घंटो में 48,847 लोग कोरोना से ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं, जिसके बाद कुल रिकवर्ड लोगों की संख्या 4,20,86,383 हो गई हैं. वहीँ वैक्सीनेशन की बात करें तो देश में अबतक 1,75,37,22,697 लोगों को कोरोना की डोज दी जा चुकी हैं.

यह भी पढ़ें:

UP Elections 2022: अयोध्या के गोसाईगंज से सपा प्रत्याशी अभय सिंह गिफ्तार, भाजपा प्रत्याशी से हुई थी भिड़ंत

Advertisement